Indian Railway: छठ पर बिहार में दौड़ेगी वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ,बुकिंग शुरू होते ही धड़ाधड़ सीटे फुल

Vande Bharat and Rajdhani Express will run in Bihar on Chhath

Indian Railway:पूर्व मध्य रेलवे ने फेस्टिवल्स को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए बिहार में वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है आपको बता दे कि इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू होते ही सीटे फुल होने लगी। तो अगर आप भी छठ पर बिहार जाने के लिए ट्रेनों की बुकिंग करना चाहते हैं तो पढ़िए यह हमारी यह स्पेशल खबर-

छठ बिहारी के लोगो के लिए मात्र एक त्यौहार नहीं है बल्कि घर आने की उम्मीद भी है। और हर साल छठ के अवसर पर होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन छठ में बिहार जाने वालों के लिए बहुत बड़ी सौगात होती है, देश के कोने-कोने में रहने वाले बिहारवासी महापर्व पर अपने घर लौटते हैं।

और यात्रियों के सहूलियत को देखते हुए रेलवे इस वर्ष भी सैकड़ो की संख्या में पैसेंजर ट्रेन चलाने  की तैयारी कर रहा है। बता दे की इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस के अलावा सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत भी सम्मिलित होगी और इस खबर की पुष्टि खुद रेलवे के अधिकारियों द्वारा की गई है। चलिए आपको बताते हैं कि दिवाली और छठ के अवसर पर किन ट्रेनों द्वारा आप बिहार की  यात्रा कर सकते हैं।

Bihar Train News: दिवाली और छठ पर इन जगहों से चलेगी Vande Bharat सहित 74 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने डीटेल्स

बुकिंग शुरू होते ही धड़ाधड़ सीटे फुल

रेलवे द्वारा मंगलवार को आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर दिवाली और छठ पर चलने वाले स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी गई। गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 11 नवंबर को परिचालित होगी।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत (vande bharat) परिचालन 11 नवंबर को होगा खास बात यह है कि रेलवे ने जैसे ही इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग शुरू की तुरंत ही सारी सीटे फुल हो गई और अब गाड़ी संख्या 02250 में 121 टिकटों की वेटिंग लग गई है।

chaiti chhath mahaparv

इसके अलावा नई दिल्ली – पटना वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के चेयर कर में 125 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 35  सीटो में वेटिंग लगी हुई है। बता दे की रेलवे ने 1 दिन पहले ही इन ट्रेनों की बुकिंग की घोषणा की थी।

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 साल में 2500 बसों का गिफ्ट; सरकार की बड़ी घोषणा

लेकिन खुशखबरी यह है कि धड़ाधड़ सीटे फुल होने के बावजूद भी 14 नवंबर को परिचालित होने वाली वंदे भारत में 262 और 16 नवंबर को 139 सीटे सीसी कार में अब भी खाली है। तो आप अब भी बुकिंग के सकते है।

जाने पूरा शेड्यूल

रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन जो 11, 14 और 16 नवंबर को परिचालित होगी। उसकी शेड्यूल को जारी किया गया है। बता दे कि यह ट्रेन सुबह 7:25 बजे  नई दिल्ली से खुलकर उसी दिन रात 7:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

Vande Bharat and Rajdhani Express will run in Bihar on Chhath
Vande Bharat and Rajdhani Express will run in Bihar on Chhath

12 घंटे में या ट्रेन दिल्ली से पटना आएगी और इस ट्रेन में 16 कोच होंगे इसी के साथ ट्रेन संख्या 0225 0 नई दिल्ली पटना नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जो नई दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवंबर को परिचालित होने वाली है।

बिहार के नए शिक्षकों को कैसे मिलेगा नियुक्ति पत्र, दूर दराज के जिलों के लिए क्या है तैयारी, K K Pathak ने दी जानकारी

बता दे की यह ट्रेन 19:10 में खुलकर रात के 12:02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2:13 बजे प्रयागराज और 4:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए ,5:45 बजे बक्सर और 6:35 बजे आर रुकते हुए 7:30 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।