Bihar Train News: दिवाली और छठ पर इन जगहों से चलेगी Vande Bharat सहित 74 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने डीटेल्स

दिवाली और छठ पर इन जगहों से चलेगी Vande Bharat सहित 74 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने डीटेल्स

Bihar Chhath Special Train: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए 74 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें सम्मिलित है। आईए आपको बताते हैं कि देश के किन-किन राज्यों से बिहार तक चलने वाली है यह पूजा स्पेशल ट्रेन?

भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले पूर्व मध्य रेलवे  ने बिहार में छठ पूजा और दिवाली के अवसर पर होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों से बिहार तक आने वाले यात्रियों के लिए 74 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।

दिवाली व छठ पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

आपको बता दे की दिल्ली और बिहार जाने वाली ट्रेनों में अक्सर साल के इस समय में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलती है और इसी भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा इन विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

 

खास बात यह है कि इन ट्रेनों में देश की बहुचर्चित वंदे भारत एक्सप्रेस सहित राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है यानी की गरीब से लेकर आमिर यात्री पूजा के अवसर पर अपने-अपने घरों तक आसानी से जा सकेंगे।

Vande Sadharan Express: सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, इन 5 रूटों पर बहुत जल्द चलेगी वंदे साधारण एक्सप्रेस

बिहार जाने वाले जिन यात्रियों को  ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिली और हवाई टिकट लेना उनके बजट में नहीं है , वे अब रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन जगहों से चलेगी वंदे भारत

बता दे की 12 नवंबर को पूरे देश भर में दिवाली मनाई जाएगी और वही आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है। इन दोनों त्योहारों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 02252 वंदे भारत ट्रेन को 11, 14 और 16 नवंबर को दिल्ली से एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच सहित 16 और कोचो के साथ चलाया जाएगा।

साथ ही वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का किराया और बुकिंग बहुत जल्द शुरू किया जाएगा आपको बता दे की इस बात की पुष्टि  ईसीआर के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने की है।

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

आपको बता दे की दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने वाली यात्रियों के सुगम वापसी को ध्यान में रखकर रेलवे द्वारा  इन ट्रेनों को नवंबर महीने के अंत तक चलाया जाएगा।

इसके अलावा जिन लोगों की टिकट अब तक वेटिंग लिस्ट में है उनके लिए भी रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है, ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे  रेगुलर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

Must Visit Place in Bihar: सफारी, एडवेंचर और नेचर का संगम! हर बिहारी को जरूर करनी चाहिए यहाँ की यात्रा