Must Visit Place in Bihar: सफारी, एडवेंचर और नेचर का संगम! हर बिहारी को जरूर करनी चाहिए यहाँ की यात्रा

Must Visit Place in Bihar: अगर आप बिहार में रहते हुए किसी अलग दुनिया को देखना, महसूस करना और समझना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार के एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बिहार का सबसे उभरता हुआ पर्यटक स्थल है और यहाँ आपको जरूर से जाना चाहिए।

हम बात कर रहे है बिहार के उस जगह की जहाँ आपको नेचर और एडवेंचर का गजब संगम देखने को मिलेगा। यहाँ आकर आप दूर घने जंगल में सफारी का आनंद उठा पाएंगे तो बगल में ही नदी में बोटिंग का रोमांच महसूस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Patna Delhi Vande Bharat Express: पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगा स्पेशल वन्दे भारत; जाने रूट,किराया और टाईमटेबल

जी हाँ आप सही समझ रहे है, हम बात कर रहे है पश्चिमी चंपारण में स्थित बिहार के इकलौता टाइगर रिजर्व VTR की। तो आइए आपको लिए चलते है बिहार के इस एकलौते और नायब सफर पर –

बिहार में टूरिस्ट स्पॉट की भरमार, इस राज्य में ऐतिहासिक इमारतें, प्राचीन मंदिर से लेकर प्रकीर्ति के सभी करिश्मे मौजूद है। ऐसा ही एक करिश्मा बिहार का वाल्मीकि नगर टाइगर रिज़र्व है जो इस वक्त बिहार का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ पर्यटन स्थल है।

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में एक से बढ़कर एक खतरनाक जानवर रहते हैं, आकड़ों के मुताबिक यहाँ 54 बाघ रहते है। अगर आप एडवेंचर लवर या जंगल सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टाइगर रिजर्व आपको बेहद पसंद आएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 800 वर्ग किलोमीटर में फैले इस टाइगर रिजर्व में 53 स्तनधारी, 250 से अधिक किस्म की पक्षी, 26 प्रकार के सरीसृप और 13 प्रकार के उभयचर रहते हैं। जिनमें बाघ, तेंदुआ, पहाड़ी मैना, ऊनी गर्दन सारस, भौंकने हिरण, हॉग हिरण, अजगर, मगरमच्छ, जंगली कुत्ता, जंगली सूअर, बाइसन, भालू, मोर, तीतर, हॉर्नबिल, नीला बैल, हिरण और सांभर प्रमुख हैं।

खास बात यह है कि यहां आपको बोटिंग करने को भी मजा मिलेगा। बिहार टूरिज्म यहाँ के लिए कई अलग अलग टूर पैकेज भी चलती है, पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की ऑफिसिअल वेबसाइट https://valmikitigerreserve.com/ पर जाकर टिकट भी बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बिहार के विद्यार्थियों को कम ब्याज पर चार लाख का मिलेगा लोन, ऐसे करें आवेदन