बिहार वासियों के लिए खुशखबरी! अगले 3 साल में 2500 बसों का गिफ्ट; सरकार की बड़ी घोषणा

Bihar government will purchase 2500 buses and 700 new bus stops will be built (1)

बिहार वासियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है,आने वाले अगले 3 साल के अंदर बिहार सरकार ढाई हजार बसों की खरीद करेगी, साथ ही साथ 700 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार राज्य में यात्री परिवहन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इससे संबंधित विभाग के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

सरकार का प्रयास

मिली जानकारी के मुताबिक इन बसों का परिचालन जल्द ही उन मार्ग पर होगा जहां के लोग अभी भी बसों की सुविधा के लिए दूर जाते हैं। मुख्य रूप से देखा जाए तो बिहार सरकार के द्वारा यह प्रयास है कि पूरे राज्य में बस की कनेक्टिविटी को बढ़ावा दी जाए।

बिहार सरकार के द्वारा बसों की खरीदी कर राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य मुख्य शहरों में इसका परिचालन शुरू किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी पूरे राज्य भर में 500 से अधिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। जनसंख्या के हिसाब से बहुत कम बसों का परिचालन किया जा रहा है जिसके कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Bihar government will purchase 2500 buses and 700 new bus stops will be built (1)

मुख्य बिंदु

  • बस स्टॉप पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था कराई जाएगी जिसके मदद से उनको बस में चढ़ने उतरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • लाइटनिंग,गाड़ी की संख्या और बेसन के आने-जाने का समय लिखित रूप से रहेगा।
  • प्रत्येक बस स्टॉप पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था जिसके मदद से यात्रियों की सुरक्षा की जाएगी।

700 नए बस स्टॉप

सरकार के इस कदम से आम जनता को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का सफर काफी आसान हो जाएगा अधिकारी ने इस संबंध में बात करते हुए मीडिया को बताया कि इन बसों के परिचालन से कई नए रूटों के लोगों को फायदा होने वाला है और वैसे लोग बस सेवा से डायरेक्ट जुड़ जाएंगे।

यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने बिहार राज्य में नए 700 से अधिक बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया है। विभागीय समीक्षा में पाया गया की बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में बस स्टॉप की बहुत जरूरत है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी जानकारी परिवहन विभाग ने सभी जिलों से मांगी है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नए बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-बड़ी खुशखबरी: बिहार से उत्तरप्रदेश के बीच नई वन्दे भारत का ऐलान, 4 घंटे में पूरा हो जाएगा सफर; जाने रूट