Train Alert:दुर्गा पूजा के लिए छपरा और पटना सहित UP, बिहार में यहां से चलाई गईं पूजा स्पेशल ट्रेन, देख लीजिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

puja special trains were run from here in UP, Bihar including Chhapra and Patna

रेलवे ने दुर्गा पूजा में होने वाले यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है, और इन ट्रेनों का परिचालन दिवाली और छठ तक किया जाएगा।

इसके अलावा दो स्पेशल ट्रेन जो पहले से संचालित थी उनके अवधि में भी विस्तार किया गया है। बता दे कि इन गाड़ियों का समय, ठहराव और रूट पहले के समान ही है और उनके यात्रियों को कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य है।

तो यदि आप भी UP और बिहार से दुर्गा पूजा में यात्रा कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके काम की होगी,चलिए बताते है कौन-कौन सी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

Festival Special Train : बिहार के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज,अब पटना होते हुए बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है, वाराणसी मंडल के सीपीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ने समर वेकेशन के दौरान चलने वाली विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार किया है।

Train

और इन गाड़ियों का समय ठहराव मार्ग और अन्य सभी सूचनाएं पहले के समान ही रहेगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के समय यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए रेल प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुटा हुआ है।

छपरा-जलना स्पेशल ट्रेन का अवधी विस्तार

आपको बता दे की गाड़ी संख्या 07651 जलना छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 नवंबर तक और गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 1 दिसंबर तक 7 फेरों के साथ बढ़ाया गया है।

Train Alert:छठ में बिहार आने के लिए करनी होगी बड़ी मशक्कत, अब ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन एकमात्र विकल्प; सभी ट्रेनें फुल, देखे लिस्ट

इसके अलावा इन ट्रेनों में सेकंड क्लास AC का 1, और 3rd क्लास AC के 3 कोच लगाए गए है। इसके अलावा स्लीपर क्लास के 10 और जनरल क्लास के आर्ट तथा एसएलआर के दो कोच लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का विस्तार

गाड़ी संख्या 09183  मुंबई सेंट्रल- बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 29  नवंबर और गाड़ी संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। बता दे कि इन ट्रेनों में 9 फेरो की वृद्धि हुई है।

Good News! राजधानी पटना से राजगीर के लिए रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, पटना-दिल्ली वंदे भारत को ग्रीन सिंग्नल; जाने ताज़ा अपडेट

पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का अवधी विस्तार

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद- पटना साप्ताहिक ट्रेन और गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी के परिचालन में भी सात फेरों की वृद्धि की गई है। अब ये ट्रेन 27 नवंबर और 28 नवंबर तक क्रमशः चलेगी।

puja special trains were run from here in UP, Bihar including Chhapra and Patna
puja special trains were run from here in UP, Bihar including Chhapra and Patna

ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 09525 और 09526 ओखा- नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में सात फेरों की वृद्धि की गई है। इन ट्रेनों को 28 नवंबर और 2 दिसंबर तक क्रमशः चलाया जाएगा।