Good News! राजधानी पटना से राजगीर के लिए रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, पटना-दिल्ली वंदे भारत को ग्रीन सिंग्नल; जाने ताज़ा अपडेट

Patna-Delhi Vande Bharat will start very soon

Patna Delhi Vande Bharat: 3 अक्टूबर दिन मंगलवार से बिहार की राजधानी पटना से राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है| पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत सांसद रविशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया, इसके साथ-साथ पटना दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर कह दी बड़ी बात…..

भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले भारत का पहला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची के बीच चलाया जा रहा है।

सांसद रवि शंकर प्रसाद का बड़ा ऐलान

आज से कुछ सप्ताह पहले पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी इस दौरान रवि शंकर प्रसाद की बातचीत रेल मंत्री अश्विनी वैभव से हुई थी। उसी दिन इन्होंने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा था जल्द पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाए।

जनता से वादा करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा ” जिस दिन वंदे भारत की पहली स्लीपर बोगी बिहार आएगी, इसकी शुरुआत सबसे पहले पटना से दिल्ली के बीच की जाएगी”, इस खबर को सुनते ही उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे।

Patna-Delhi Vande Bharat will start very soon

एक नजर पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन के तरफ

पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 3 अक्टूबर की सुबह 9:20 में कर दी गई है यह ट्रेन रोजाना पटना से राजगीर के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से आम जनता को काफी फायदा होगा।

ट्रेन का टाइम टेबल (पटना से राजगीर)

  • पटना 9:20 में शुरुआत
  • 9:28 राजेंद्र नगर
  • 9:36 गुलजारबाग
  • 9:53 पटना सिटी
  • 9:55 फतुहा
  • 10:05 खुसूरपुर
  • 11:05 करौटा
  • 10:38 बख्तियारपुर
  • 10:52 हरनाथ
  • 11:13 बिहार शरीफ
  • 11:27 नालंदा
  • आखरी में 12:20 राजगीर

ट्रेन का टाइम टेबल(राजगीर से पटना)

  • राजगीर से मिनट में शुरुआत
  • 3:30 नालंदा
  • 3:45 बिहार शरीफ
  • 4:05 हरनौत
  • 4:35 बख्तियारपुर
  • 4:46 करोत
  • 4:55 खुसूरपुर
  • 5:11 फतुहा
  • 5:23 पटना सिटी
  • 5:31 गुलजारबाग
  • 5:40 राजेंद्र नगर
  • आखरी में 6:20 पटना जंक्शन

क्या कहते हैं अधिकारी

रेलवे के उच्च अधिकारी डीआरएम जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया लोकल पैसेंजर के लिए यह ट्रेन लाइफ लाइन साबित हो सकती है इस ट्रेन से रेल यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

मीडिया के लोगों के द्वारा किराए को लेकर सवाल पूछे गए उसके जवाब ने जयंत चौधरी ने कहा जो एक एक्सप्रेस ट्रेन का किराया पटना से राजगीर के बीच लगता है वही किराया इस ट्रेन पर भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े:Vande Bharat Sleeper: देखें स्लीपर वंदे भारत का लग्जरी लुक, बहुत जल्द पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन