Train Alert:छठ में बिहार आने के लिए करनी होगी बड़ी मशक्कत, अब ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन एकमात्र विकल्प; सभी ट्रेनें फुल, देखे लिस्ट

Train Alert:छठ में बिहार आने के लिए करनी होगी बड़ी मशक्कत, अब ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन एकमात्र विकल्प; सभी ट्रेनें फुल, देखे लिस्ट

बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए उत्सव का बहाना और थके हारों के घर लौट कर आने का मौसम आ गया है। इस बार वहां पर छत 19 नवंबर को है और करीब डेढ़ महीने पहले पहले ही दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और देश के प्रमुख शहर से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में बुकिंग पूरी हो गई है और अब कोई सीट खाली नही है।

जहां दिल्ली से आने वाले अधिकांश ट्रेनों में 200 से ऊपर की वेटिंग लिस्ट है वही 14, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को बिहार आने के लिए किसी भी ट्रेन में कोई सीट उपलब्ध नहीं है। लेकिन छत में बिहार आने वाले प्रवासी बिहारी के लिए घर पहुंचना अनिवार्य है और भारतीय रेलवे भी इस बात को बखूबी जानता है।

ऐसे में बिहार आने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए एक उपाय ब्रेक जर्नी के साथ कनेक्टिंग ट्रेन का है खास तौर पर दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से पटना आया जा सकता है।

train updates

पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा छठ के दौरान लगभग 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालक करने की तैयारी की जा रही है। आई आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग

नई दिल्ली से वाराणसी तक टिकट की उपलब्ध (तीन अक्टूबर शाम तक)

तिथि ट्रेन वर्ग उपलब्ध सीटें
14 नवंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस चेयरकार 413 (चेयरकार), 29 (एग्जीक्यूटिव चेयरकार)
14 नवंबर 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
15 नवंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस चेयरकार 163
16 नवंबर 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3 एसी, 2 एसी आरएसी, स्लीपर, वेटिंग
16 नवंबर 04080 नई दिल्ली वाराणसी स्पेशल स्लीपर, 3 एसी 504 (स्लीपर), 4 वेटिंग (3 एसी), 1 वेटिंग (2 एसी)
17 नवंबर 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
17 नवंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
17 नवंबर 12876 नीलांचल एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
17 नवंबर 22418 महामना एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध

Festival Season Special Train: टिकट की चिंता खत्म! बिहार के इस रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेन का हुआ ऐलान , ये रही पूरी लिस्ट

वाराणसी से पटना तक टिकट उपलब्ध

तिथि ट्रेन वर्ग उपलब्ध सीटें
15 नवंबर 12791 एससी दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्लीपर 2
15 नवंबर 12791 एससी दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस थर्ड एसी 18
15 नवंबर 12791 एससी दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेकेंड एसी 10
15 नवंबर 15125 पटना जनशताब्दी 2 एस 839
16 नवंबर 12791 दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
16 नवंबर 12356 अर्चना एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
16 नवंबर 13006 एएसआर हावड़ा मेल टिकट उपलब्ध
16 नवंबर 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
16 नवंबर 13414 फरक्का एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
16 नवंबर 15125 पटना जनशताब्दी 2 एस टिकट उपलब्ध
17 नवंबर 12791 एससी दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस टिकट उपलब्ध
17 नवंबर 13484 फरक

Bihar Train Alert: बिहार से छत्तीसगढ़ और ओडिशा जाने वाली ट्रेनें 15 अक्टूबर तक रद्द, देखिए रद्द ट्रेनों की लिस्ट