|

Bihar Train Alert: बिहार से छत्तीसगढ़ और ओडिशा जाने वाली ट्रेनें 15 अक्टूबर तक रद्द, देखिए रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Trains going from Bihar to Chhattisgarh and Odisha canceled till 15 October

बिहार से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा जाने वाले रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर। भारतीय रेलवे रेल यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर अपने विकास संबंधित कार्य करते रहते हैं।

वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाली स्टेशन की बात हो  या ट्रेनों के देर से पहुंचने के कारण, यात्रियों को होने वाली परेशानी की। रेलवे  हर वक्त अपने आप को बेहतर से बेहतरीन करने में लगा रहता है।

और एक बार फिर राउरकेला स्टेशन पर यार्ड का रे मॉडलिंग का कार्य चल रहा है जिस कारण पूर्व मध्य रेलवे से कई ट्रेन इसके अलावा आपको बता दे की चार ट्रेनों के आशिक समापन की भी घोषणा की गई है और एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा। आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बिहार से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ जाने वाले कई ट्रेनों को 15 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है। और 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। दरअसल पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्रनगर-साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 अक्टूबर और 8,10 एवं 14 अक्टूबर को रद्द कर दिया है।

इसके अलावा बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को भी 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक रद्द किया है और पटना -बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 और 15 अक्टूबर को भी रद्द किया गया है। साथ ही दरभंगा-सिकंदराबाद  ट्रेन को 17 अक्टूबर को रद्द कर दिया है।

आपको बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि  राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है, इसी के साथ प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। गाड़ियों के समय में सुधार करने के लिए और स्टेशन पर ज्यादा गाड़ियों की परिचालन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।

इसी कारण यहां से 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा चार ट्रेनों को आशिक समापन और प्रारंभ के साथ परिचालित किया जा रहा है इसके अलावा एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है तथा एक ट्रेन को पुननिर्धारित समय पर चलाया जाएगा।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के इन खास शहरो को जाने वाली ट्रेनों के समय-सारणी में बड़ा बदलाव, जाने ताजा अपडेट

रद्द ट्रेनों की लिस्ट:

तिथि ट्रेन संख्या मार्ग स्थिति
12 अक्टूबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द
15 अक्टूबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द
14 अक्टूबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द
17 अक्टूबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

Trains going from Bihar to Chhattisgarh and Odisha canceled till 15 October
Trains going from Bihar to Chhattisgarh and Odisha canceled till 15 October
मार्ग तिथि स्थान
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 29 सितंबर हटिया स्टेशन
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 02 अक्टूबर हटिया स्टेशन
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 04 अक्टूबर हटिया स्टेशन
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 06 अक्टूबर हटिया स्टेशन
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 09 अक्टूबर हटिया स्टेशन
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 11 अक्टूबर हटिया

Pitru Paksha: पितृपक्ष मेला के अवसर पर जबलपुर और रानी कमलापति से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; देखिए ट्रेन की रूट, टाइम-टेबल और तारीख

Indian Railways: दरभंगा अजमेर के बीच पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन होगी शुरू,आज ही करा के टिकट; जाने टाइम टेबल और रूट