यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के इन खास शहरो को जाने वाली ट्रेनों के समय-सारणी में बड़ा बदलाव, जाने ताजा अपडेट

Route of many trains of Bihar changed

बिहार जाने वाले रेलयात्री कृपया ध्यान दें! बिहार में 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। और रेलवे बदले हुए नए टाइम टेबल को लागू कर रहा है।

इस बात की पुष्टि करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने एक अक्टूबर से कई ट्रेनों की समय में बदलाव किया है। और इन ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर बदले हुए समय के साथ आगमन और प्रस्थान होगा।

आपको बता दे की गाड़ी संख्या 13236 दानापुर साहिबगंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13402 दानापुर भागलपुर एक्सप्रेस इसी के साथ ट्रेन संख्या 15528 पटना जयनगर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12350 नई दिल्ली गोंडा एक्सप्रेस इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

train updates

ट्रेन नंबर रूट खुलने का समय (पहले) खुलने का समय (अब)
13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 4.50 5.25
13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस 4.25 4.20
15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 05.05 5.00
12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 5.40 4.55
18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 2.05 1.25
13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 7.47 6.35
14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस 4.07 4.05
03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर 5.00 4.20
03268 पटना-किउल पैसेंजर 9.25 09.05
03612 सासाराम-पटना पैसेंजर 11.30 11.20
03376 बक्सर-पटना पैसेंजर 11.45 11.40
03354 गया-पटना पैसेंजर 9.40 9.35
03620 सासाराम-आरा पैसेंजर 11.20 10.35
03620 सासाराम-आरा पैसेंजर 1.10 12.55

Bihar Train Alert: पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत दर्जनों ट्रेनों का बदला समय, जानिए नया टाइम टेबल

  • पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया से रात 2:05 की जगह रात 1:25 बजे खुलेगी और पटना में अब यह ट्रेन दिन में 9:50 बजे पहुंच कर 10:00 बजे आगे के लिए रवाना होगी वही गया दोपहर 1:40 बजे के बजाय 12:30 बजे पहुंचेगी और गया से या ट्रेन 12:50 बजे खुलेगी।
  • गाड़ी संख्या 13023 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से अब शाम 7:45 बजे ना खुलकर 6:35 बजे ही खुलेगी।
  • गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस जो किउल स्टेशन शाम 4:07 बजे पहुंचती थी और 4:12 में खुल जाती थी इसके समय को बदल दिया गया है,अब यह ट्रेन किउल स्टेशन पर  4 बजे पहुंचेगी और 4:05 में वहा से आगे के लिए खुलेगी।
  • इसी तरह गाड़ी संख्या 03261 फतुहा बक्सर पैसेंजर फतुहा स्टेशन से शाम 5 बजे न खुल के 4:20 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों का हुआ स्टेशन/ समय विस्तार

रेलवे ने अपनी जो नई समय सारणी जारी की है उसमें पटना रांची और पटना हावड़ा वंदे भारत के साथ बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा आपको बता दे की टाटानगर-दानापुर ट्रेन का विस्तार आरा स्टेशन तक किया गया।

Route of many trains of Bihar changed
बिहार की कई ट्रेनों का मार्ग बदला

धनबाद-डेहरी-ऑन सोन इंटरसिटी का विस्तार सासाराम तक किया गया है, इसके अलावा गाड़ी संख्या 13331 और 13332 धनबाद -पटना -धनबाद इंटरसिटी और दानापुर -जयनगर -दानापुर एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर -सहरसा -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस का परिचालन अब सप्ताह में 6 की बजाय 7 दिन कर दिया गया है और उनकी भी नई शेड्यूल जारी कर दी गई है।

IRCTC के साथ इतने सस्ते में, एयरप्लेन से घूम आए अंडमान की वादियां, जल्दी करें बुक लास्ट 2 दिन बाकी