Patna Howrah Vande Bharat: आज से नियमित रूप से चलेगी, पटना-हावड़ा वंदे भारत, देखिए ट्रेन से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Patna-Howrah Vande Bharat Express train will run 6 days a week from today

Patna Howrah Vande Bharat Express: बिहार को पटना हावड़ा वंदे भारत के रूप में, दूसरी वंदे भारत(Vande Bharat) ट्रेन की सौगात मिल गई है मिल गई है। पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। और आज 26 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से शुरू किया गया है।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 11 राज्यों में नौ बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और उन्हें में एक पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी है।

पहले ही दिन नारी शक्ति का हुआ प्रदर्शन

सुरेखा यादव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाली देश की पहली महिला लोको पायलट है, और उन्ही की प्रेरणा से पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को महिला लोको पायलट द्वारा चलाया गया। और अगर आपको ना पता हो तो बता दे की 24 सितंबर को पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने वाली दो महिला लोको पायलट थी।

patna howrah vande bharat express

आपको बता दे की महिला चालक रूबी कुमारी और गुड्डी कुमारी ने बताया कि उन्हें वंदे भारत (Vande भारत) ट्रेन चलाने से पहले ट्रेनिंग दी गई है और उनके लिए बेहद ही खुशी का क्षण है कि उन्हें यह सौभाग्य मिला। महिलाओं को इतना सम्मान और और क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए पीएम मोदी की बहुत आभारी है।

सप्ताह के 6 दिन परिचालन

वंदे भारत ट्रेन देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने का काम कर रही है। पूरे देश में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे की आज से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा और सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी।

Vande Bharat Express: नई वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं ; यात्रा से पहले जानिए पूरी डिटेल्स

बुधवार को छोड़कर,  सप्ताह के 6 दिन नियमित रूप से पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन परिचालित होगी। बिहार को पहले, पटना-रांची वंदे भारत और फिर पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल गई है। और अब यहां के लोगों को पटना से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन का इंतजार है।

Patna Howrah Vande Bharat: पीएम मोदी द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत का हुआ शुभारंभ, जानिए किराया, रूट और फुल डीटेल्स
Patna Howrah Vande Bharat: पीएम मोदी द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत का हुआ शुभारंभ, जानिए किराया, रूट और फुल डीटेल्स

जाने टाइम-टेबल

पटना से हावड़ा जाने का समय

26 सितंबर यानि की आज से गाड़ी संख्या 22348 पटना- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल इस प्रकार है-

स्थान टाइमिंग
पटना जंक्शन सुबह 8.00 बजे
पटना साहिब 8.12 बजे
मोकामा 08.58 बजे
लखीसराय 09.20 बजे
जसीडीह 10.53 बजे
जामताड़ा 11.44 बजे
आसनसोल 12.15 बजे
दुर्गापुर 12.39 बजे
हावड़ा दोपहर 2.35 बजे

बता दे की यह ट्रेन आसनसोल जंक्शन पर 3 मिनट के लिए रुकेगी। इसके अलावा, सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन को सिर्फ 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

हावड़ा से पटना आने का समय

आज से गाड़ी संख्या 22347  हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल इस प्रकार है-

Patna-Howrah Vande Bharat Express

स्थान टाइमिंग
हावड़ा शाम 3.50 बजे
दुर्गापुर शाम 5.28 बजे
आसनसोल शाम 5.53 बजे
जामताड़ा शाम 6.27 बजे
जसीडीह रात 7.11 बजे
लखीसराय रात 8.40 बजे
मोकामा रात 9.05 बजे
पटना साहिब रात 9.55 बजे
पटना जंक्शन रात 10.40 बजे

बता दे पटना और हावड़ा की दूरी 532 km  है , और देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन अब इस दूरी को और कम कर रही है मात्र 6 घंटे 30 मिनट में अब बिहार के लोग हावड़ा बहुत ही आसानी से  जा सकेंगे।

वन्दे भारत का फोटो खींचो और जीतो इनाम, रेलवे दे रहा ‘सोशल मीडिया हीरो’ बनने का मौका, जानिए कैसे ले सकते है भाग

जाने किराया

बात करें पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराया की तो एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2725 जबकि चेयर कार के लिए 1505 रुपए किराया रेलवे द्वारा तय किया गया। इस किराए में कैटरिंग सर्विस भी शामिल है।

patna howrah vande bharat express

इसके अलावा बिना भोजन के हावड़ा का चेयर कर का किराया 1184 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2349 रुपए तय है। इसी के साथ आपको बता दे की पटना साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये  ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है।

Patna-Howrah Vande Bharat Express train will run 6 days a week from today
Patna-Howrah Vande Bharat Express train will run 6 days a week from today

आपको बता दे बिहार में ही ट्रेन को दो जगह पर ठहराव दिया गया है, पटना जंक्शन और पटना साहिब। बता दे की  पटना जंक्शन से पटना साहिब तक मात्र 10 किमी की दूरी के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 705 रुपए रखा गया है।

KBC 15 में बिहार वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया ऐसा फिजिक्स, बिग बी बोले – इसे तो हम जिंदगी भर………………

Good Initiative: बिहार के टेलर की अनोखी पहल, दहेज न लेने वाले लोगों के लिए फ्री में रथ और लाइट

Vande Bharat Express: नई वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं ; यात्रा से पहले जानिए पूरी डिटेल्स