वन्दे भारत का फोटो खींचो और जीतो इनाम, रेलवे दे रहा ‘सोशल मीडिया हीरो’ बनने का मौका, जानिए कैसे ले सकते है भाग

Take photo and video of Vande Bharat and win prize

अगर आपको भी फोटोग्राफी का शौख है तो ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) आपके लिए “सोशल मीडिया हीरो” (Social Media Hero) बनने का मौका लेकर आया है। जिमसें भाग लेकर आप इनाम भी जीत सकते है।

भारतीय रेलवे के इस प्रतियोगिता के तहत वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन के बेस्ट फोटो/वीडियो शेयर करने वालों को अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। आईये जानते है इसमें आप कैसे भाग ले सकते है?

बिहार को मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन की सौगात

दरअसल बिहार को 24 सितम्बर 2023 को एक और वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna Howrah Vande Bharat Express Train) का उद्घाटन कर दिया है।

Bihar gets the gift of Patna-Howrah Vande Bharat Express
बिहार को मिली पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

ऐसे में रेलवे पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) ट्रेन का फोटो/वीडियो खींचकर रेलवे ‘सोशल मीडिया का हीरो’ बनने का मौका दे रहा है। अगर आपकी फोटोग्राफी या वीडियो बढ़िया होगी, तो आपको सर्टिफिकेट के साथ-साथ इनाम जीतने का मौका भी मिल सकता हैं।

कैसे ले सकते हैं भाग?

पटना से हावड़ा के बीच किसी भी स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का वीडियो या फोटो क्लिक कर पूर्व मध्य रेलवे (@ECRlyHJP) और रेलवे मंत्रालय (@RailMinIndia) को टैग कर #VandeBharat #StationName के साथ पोस्ट करना होगा।

इसके साथ ही आप अपने सबसे बेहतरीन वंदे भारत ट्रेन फोटो या वीडियो को पूर्व मध्य रेलवे के ई-मेल आईडी ecrpr2023@gmail.com पर 25 सितंबर 2023 तक भेज सकते है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने Twitter पर साझा की है।

People making photos and videos of Patna Howrah Vande Bharat Express train
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फोटो/वीडियो बनाते लोग

पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार उत्कृष्ट फोटो/वीडियो साझा करने वाले को सर्टिफिकेट के अलावा अवार्ड भी मिलेगा। फोटो/वीडियो भेजने वालों का बेहतर कंटेंट, शेयर और लाइक के आधार पर चयन किया जाएगा।

बेहतर कंटेंट, शेयर और लाइक के आधार पर होगा चुनाव

रेलवे की “सोशल मीडिया हीरो” कॉम्पिटिशन में भाग लेने की आखिरी तिथि 25 सितंबर 2023 तक है। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से “सोशल मीडिया हीरो” अभियान शुरू किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे ने x प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा कि ये उस वर्ग के लिए अच्छी मौका है, जो फोटोग्राफी या वीडियो शूट करने के शौकीन लोग हैं। फोटो-वीडियो भेजने वालों का बेहतर कंटेंट, शेयर और लाइक के आधार पर चुनाव किया जाएगा और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

और पढ़े: Bihar Car Rally: कुछ ऐसी है बिहार की सुंदरता की देखते रह गए सैलानी, बिहार कार रैली से दिखे सुन्दर नजारे, माउंटेन मैन के गाँव भी पधारे

और पढ़े: खुशखबरी: बिहार से महज 55 किलोमीटर की दूरी पर बन रहा है अद्भुत क्रिकेट स्टेडियम, डिजाईन देख कर हो जाएंगे दीवाने