खुशखबरी: बिहार से महज 55 किलोमीटर की दूरी पर बन रहा है अद्भुत क्रिकेट स्टेडियम, डिजाईन देख कर हो जाएंगे दीवाने

बिहार के बॉर्डर इलाके से 55 किलोमीटर की दूरी पर भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है|जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भव्य क्रिकेट स्टेडियम मोदी सरकार के द्वारा बनाने का घोषणा किया गया है|
पीएम मोदी का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मैं जब भी आगमन होता है तो अपने साथ कहानी नई-नई योजना और बड़े-बड़े सौगात लेकर आते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे की 23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का बनारसी दौर प्रारंभ होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 100 करोड़ से भी अधिक लागत वाले परियोजना का तोहफा बनारसवासियों को देने वाले है। इस योजना में सबसे खास गंजरी (राजातालाब) में 325 करोड़ के लागत में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।
बनारस में भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनारस में बना रहे क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखा जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम को लेकर सबसे खास बात यह है कि संस्कृति और शिव की भी झलक देखने को मिलेगी। बनारस में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम आकर्षित बनाया जा रहा है।
आमतौर पर देखा जाए तो बनारस देवी देवताओं का शहर माना जाता है और लोगों का ऐसा कहना है कि बनारस में साक्षात शिव भगवान वास करते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम निर्माण में खास तौर पर शिवमय बनाया जा रहा है।

क्रिकेट स्टेडियम का खास बात
बनारस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए पहले से ही भूमि आवंटित कर दिए गए है। जानकारी के लिए आपको बता दे की 30.6 एकड़ में स्टेडियम का पूरा एरिया फैला हुआ है। निर्माण हो रहा है इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक साथ कुल 30 हजार दर्शन बैठ सकते हैं।
स्टेडियम में कुल सात पीच होंगे वही बात करें सुविधा की तो खेल मैदान ,कमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी नेट एरिया और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा सा ग्राउंड और गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
स्टेडियम में दिखेगा संस्कृति की झलक
बनारस में बन रहा है इस भव्य क्रिकेट स्टेडियम को बनने में लगभग 2 सालों का समय लग जाएगा, इसका निर्माण कार्य में सरकार की तरफ से कुल 325 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा। और सबसे खास बात इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगा।
मिले रिपोर्ट्स और वायरल फोटो के अनुसार स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा वही फील्ड में लगे लाइट त्रिशूल की आकार में होंगे स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिजाइन शिव भगवान को चढ़ाए जाने वाली बेलपत्र के आकार का बनाया जाएगा।