Patna AIIMS Bharti 2023: पटना एम्स में 578 पदों पर बंपर बहाली, जानिए जरुरी योग्यता और बाकी डिटेल्स

Patna AIIMS Bharti 2023

बिहार के बड़े अस्पतालों में सुमार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि की पटना एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत वाली खबर है। दरअसल पटना एम्स में मरीजों की बेहतरी और अच्छी मेडिकल सुविधा के लिए विभिन्न पदों पर बंपर बहाली (Patna AIIMS Recruitment 2023) होने जा रही है।

आपको बता दे की पटना एम्स में 6 डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, 2 नर्स, 1 डायटिशियन, 2 योगा टीचर, 3 मनोचिकित्सक सोशल वर्कर सहित कुल 578 पदों पर बहाली की जाएगी। जिसके लिए प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। आईये जानते है इस भर्ती से सबंधित जानकारियां।

पटना एम्स में इन पदों के लिए होगी बहाली

आपको बता दे की एम्स प्रशासन द्वारा कुल 83 केटेगरी में अलग- अलग पदों पर बहाली होने जा रही है। जिनमें डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, ऑफिस असिस्टेंट, केमिस्ट, जूनियर इंजीनियर आदि पदों पर बहाली निकाली गयी है।

वहीं फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, टीबी एवं चेस्ट विभाग के लिए नर्सिंग स्टाफ, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, लाइब्रेरियन, पर्सनल असिस्टेंट, स्टोर कीपर, साइकेट्रिक्स, मैनेजर, मेडिको सोशल सर्विस मैनेजर, असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आदि अलग-अलग पदों पर अगले एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।

Patna AIIMS Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यता

पटना एम्स के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है। ऐसे में अभ्यर्थी इससे संबंधित अधिक जानकारी पटना एम्स द्वारा वेबसाईट पर जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए सुझाव है कि वह जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पढ़ कर एक बार जरूर कंफर्म कर ले।

आवेदन के लिए आश्यक डाक्यूमेंट्स

  • आवेदक का फोटो और सिग्नेचर
  • आवेदक की सभी शैक्षणिक दस्तावेज
  • आवेदक का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

और पढ़े: Bihar Monsoon Trip: बरसात में बिहार घूमने की 5 सबसे बेहतरीन जगह, कम पैसों में करे ट्रिप प्लान

कैसे होगा आवेदन?

पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके पॉल ने बताया कि – “मरीजों के इलाज से लेकर अस्पताल को बेहतर ढंग से चलाने के लिए जो पद खाली थे, उन पर बहाली निकाली गयी है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए एम्स की वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद अगले महीने से बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।”

और पढ़े: Bihar Police: बिहार में पुलिस थाना का नहीं लगाना होगा चक्कर, मोबाइल से रिपोर्ट कीजिए अपनी समस्या, तुरंत होगी कारवाई