Bihar Monsoon Trip: बरसात में बिहार घूमने की 5 सबसे बेहतरीन जगह, कम पैसों में करे ट्रिप प्लान

bihar me ghumne ki jagah

Bihar Monsoon Trip-क्या आप भी बिहार के रहने वाले हैं या फिर किसी काम से बिहार आए हैं और घूमने की बना रहे हैं योजना, तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए है, हम आज बात करने जा रहे हैं बिहार के सबसे खूबसूरत जगह के बारे में जहां कम पैसों में आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं|

बरसात में घूमने का 5 सबसे बेहतरीन जगह

पूरे बिहार में मानसून चारों तरफ अपने पांव पसार चुका है। सभी नदी और झरने चालू हो चुके हैं रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने की जगह पर पहुंच रहे हैं| हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे जगहों का नाम बताएंगे जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

मॉनसून के दौरान प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए मॉनसून का महीना सबसे बढ़िया माना जाता है और इसी समय में लोग अधिक घूमना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपको बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप मानसून को इंजॉय कर सके और प्रकृति दृश्य का लुफ्त उठा सकें।

तुतला भवानी वॉटरफॉल

तुतला भवानी वॉटरफॉल बिहार का सबसे मशहूर और चर्चित वाटरफॉल में से एक है। सबसे बड़ी बात कि यह वाटरफॉल पिछले 2 से 3 सालों में और ज्यादा मजबूर हो चुका है। कैमूर पहाड़ियों से घिरा है यहां का परिसर नजारा होता है काफी मनमोहक, जानकारी के लिए आपको बता देखिए बीच पहाड़ में बसे हैं मां तुतला जिनकी पूजा व आराधना रोज की जाती है।

tutla bhawani waterfall
तुतला भवानी वॉटरफॉल(रोहतास)

यहां घूमने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन बहुत जाना होगा उसके बाद रेलवे स्टेशन से तुतला भवानी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है आप निजी वाहन बुक कर के आसानी से पहुंच सकते हैं।

मंझार कुंड 

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मंझार कुंड। बिहार के प्रसिद्ध तारा चंडी मंदिर के ऊपर से बीच पहाड़ों पर गुजरता है रास्ता, 130 फीट ऊंची ऊंचाई से गिरता है पानी नजारा होता है बेहद खूबसूरत। यह वाटरफॉल चारों तरफ से पहाड़ से गिरा हुआ है।

manjhar kund sasaram rohtas
मंझार कुंड (रोहतास)

यहां घूमने के लिए सबसे पहले आपको यहां के निजी स्टेशन सासाराम पहुंच जाना होगा उसके बाद यहां से टेंपो ऑटो बुक कर आसानी से पहुंच सकते हैं मंझार कुंड और साथ ही साथ मां तारा चंडी के भी कर सकते हैं दर्शन क्योंकि वह रास्ते के बीच में ही आता है।

ककोलत झरना

ककोलत झरना की गिनती बिहार की सबसे खूबसूरत झरना में होती है। जानकारी के मुताबिक यहां सालों भर पानी गिरते रहता है और सबसे खास बात यह है कि यह झरना चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है। जमीनी स्तर से लगभग डेढ़ सौ सीटों पर ऊंचाई से गिरता है पानी, काफी खूबसूरत लगता है नाजरा।

Crowd of tourists at Kakolat Falls
ककोलत जल प्रपात(नवादा)

यहां पहुंचने के लिए आपको नजदीकी स्टेशन भभुआ उतर जाना होगा उसके बाद स्टेशन पर स्थित दर्जनों गाड़ियां मिल जाएगी जिसे बुक कर आप आसानी से कर सकते हैं ककोलत झरना का सैर।

तेलहर झरना

यह झरना भभुआ जिले में स्थित है। जमीनी स्तर से लगभग 80 मीटर की ऊंचाई से गिरता है झरना। दृश्य है काफी मनमोहक रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं सैलानी और यहां की खास बात यह है कि यहां का पानी हमेशा ठंडा रहता है। पिकनिक बनाने के लिए रोजाना सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ करते हैं रुक।

telhar kunad kaimur
तेल्हार कुंड(भभुआ)

कशिश वाटरफॉल और माइंस

वैसे तो माना जाता है कि रोहतास जिले में कुल बरसात के दिनों में 200 से भी अधिक झरने चालू हो जाते हैं उन्हीं में से लगभग 5 से 10 झरने रोहतास के अमझोर स्थित कशिश में ही चलते हैं। बरसात के दिनों में यहां का नजारा देखने योग्य होता है। रोजाना दूर-दूर से आते हैं सैलानी

ये भी पढ़े:-Bihar Museum of Wax: बिहार में खुला लंदन-दिल्ली जैसा वैक्स म्यूजियम, बन गया है सेल्फी पॉइंट

kasish waterfall rohtas
कशिश झरना(रोहतास)

यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी पहुंच जाना होगा उसके बाद आप निजी वाहन बुक कर यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा भी है उपलब्ध लेकिन आपको झरने के पास पहुंचने के लिए सबसे असरदार निजी वाहन ही होगा।

ये भी पढ़े:-Longest Barrage Of World: बिहार में स्थित है दुनिया का चौथा सबसे लंबा बराज, रोजाना दूर-दूर से आते हैं हजारों सैलानी