बिहार की बेटी को मिली बड़ी जिम्मेवारी,NIDM की पहली ब्रांड एम्बेस्डर

अपनी मधुर और सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर को कौन नहीं जानता। अब मैथिली ठाकुर की सफलता में एक नया आयाम जुड़ गया है उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
जिसके जरिए वे लोगों के बीच प्राकृतिक आपदाओं को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी। इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर मैथिली ठाकुर क्या कह रही है आईए जानते हैं-
उद्योग विभाग की भी है ब्रांड एंबेसडर
आपको बता दे की मैथिली ठाकुर को बिहार के उद्योग विभाग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है,बिहार में खादी और हैंडीक्राफ्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैथिली इसका प्रचार प्रसार कर रही है।
इसी के साथ मैथिली को बिहार पर्यटन विभाग ने भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्हें बहुत छोटी उम्र में ही काफी बड़ी जिम्मेवारियां उठाई है, अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मैथली ने सफलता पाई है।
और अब वह लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक परफेक्ट एग्जांपल हैं, और इसीलिए जनवरी में उन्हें इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने उन्हे अपना आईकॉन बनाया था।
मैथिली ठाकुर को मिली नयी जिम्मेवारी
NIDM ( national institute of disaster management) ने 30 अगस्त को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में यह घोषणा की है कि मैथिली ठाकुर को एनआईडीएम का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है।
इतनी छोटी सी उम्र में एनआईडीएम के ब्रांड एंबेसडर बनने क के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में आ रही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसको लेकर वह अपने संगीत से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगी।
मैथिली ने जताया आभार
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेवारी के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं NIDM की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलायेंगी। क्योंकि उन्हें ईएसआई ने बिहार के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त किया है।
मैथिली ने एनआईडीएम की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा जो कदम उठाया गया है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद करती है और वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करेंगी।
मैथिली अपने लोक गायन की मदद से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है और अब इसी क्रम में प्राकृतिक आपदा जैसी बड़ी समस्या को लेकर भी वो लोगों को जागरूक करना चाहती है ,ताकि समय रहते लोग सटीक जानकारी प्राप्त कर उसे पर अमल कर सके।