Khan Sir Patna: दुनिया के सबसे अधिक बहनों के भाई है खान सर, रक्षाबंधन के दिन बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड; देखे तस्वीर

khan sir rakhi celebration

Khan Sir Patna-बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर रक्षाबंधन के ठीक 1 दिन पहले एक बार फिर से सुर्खियां में आ गए हैं। इस बार सुर्खियां में आने का वजह पढ़ाई-लिखाई नहीं है बल्कि रक्षाबंधन का त्यौहार(Khan Sir Rakhi Celebration ) है। आईए जानते हैं पूरी खबर:-

किस्मत वाले है खान सर

कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रही सारी लड़कियों में खान सर के कलाई में राखी बंधी है। आपको बता दे की खान सर सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय व चर्चित शिक्षक हैं, जिनके करोड़ों की संख्या में फॉलोअर्स है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की खान की अपनी सगी बहन एक भी नहीं है। लेकिन अब दुनिया में उनसे ज्यादा किसी व्यक्ति के पास बहने नहीं है। कोचिंग में पढ़ रही सारी लड़कियों को अपनी बहन मानकर राखी बंधवाकर खान सर ने छात्रों को ढ़ेरो आशीर्वाद दिया, और उज्जवल भविष्य की कामना की।khan sir rakhi celebration

खान सर की हज़ारो बहने

बीते बुधवार को जब खान सर बच्चों को पढ़ने के लिए अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट पहुंचे तो छात्राओं के द्वारा राखी बांधने की भीड़ उमड़ पड़ी, फिर एक-एक करके सभी ने कलाई में राखी बांधी। रक्षाबंधन का कार्यक्रम कोचिंग इंस्टिट्यूट में काफी घंटे तक चला, इसके बाद खान सर अब दुनिया के सबसे अधिक बहनों के भाई बन चुके हैं।

खान सर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा पटना में जो भी लड़कियां अपने घर परिवार को छोड़ अकेले पढ़ने आते हैं उनके लिए हमेशा उनके भाई साथ खड़ा रहेगा। गर्वित महसूस करते हुए खान सर ने अपने आप को काफी भाग्यशाली महसूस किया।

khan sir rakhi celebration

7 हज़ार छात्राओं ने बांधी राखी

कोचिंग इंस्टिट्यूट में रक्षाबंधन के कार्यक्रम के दौरान खान सर के कलाई में कुल 7000 से भी अधिक राखी बांधी गई। खान सर ने कहा मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी और पढ़ा लिखा कर एक अच्छे पद पर नौकरी दिलवा सकूं।

रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान खान सर के इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे दर्जनों बैच की छात्र उपस्थित थी। खान सर इंस्टिट्यूट में हुए रक्षाबंधन का कार्यक्रम अवशोषण मीडिया पर सुर्खियां का विषय बना हुआ है, चारों तरफ चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े:-बोरा बेचने के बाद बिहार के शिक्षकों को मिला नया टास्क, अब पढ़ाई-लिखाई का देना होगा पूरा हिसाब; जाने पूरी ख़बर