Sainik School: बिहार में खुल रहा है पहला सैनिक स्कूल, मात्र 100 सीटों पर होगा नामांकन; जल्दी जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

बीते कुछ वर्षों में बिहार में बहुत तेजी से विकास हुआ है। सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए जिसके कारण बिहार में उद्योगों को बढ़ावा, कृषि का विकास और शिक्षा और स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।
और तेजी से विकसित होते बिहार में एक और उपलब्धि शमिल हो गई है। जो बिहार के लोगो के लिए वहां के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अति आवश्यक था। बिहार में पहला सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। और यह भागलपुर में खुलेगा। आपको बता दें कि भागलपुर के नाथनगर स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में सैनिक स्कूल खोला जाएगा।
आपको बता दे की पूरे देश भर में 23 स्कूलों का चयन किया गया है इसमें से बिहार का अकेला स्कूल गणपत राय सलारपुरिया स्कूल शामिल था। इसके प्राचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल के लिए इस विद्यालय का चयन किया है।
Sainik School Admission Process: ऐसे होता है सैनिक स्कूल में बच्चों का एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया
इससे पूर्व दो बार स्कूल का निरीक्षण किया गया था सभी मानकों को पूरा करने के बाद कैंपस में सैनिक स्कूल भी चलाने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी 100 सीटों पर नामांकन होगा, और इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
यहां के प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में नामांकन को लेकर जैसे ही उन्हें कोई आदेश मिलेगा वह इसकी प्रक्रिया को तुरंत शुरू कर देंगे।उन्होंने कहा की अगले हफ्ते संभवत इसकी जानकारी मुख्यालय से उन्हे मिल सकती है। ओरूसी के साथ इसकी प्रक्रिया में लग जाएंगे।यह स्कूल के साथ ही छात्र आवास की व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वार्डन के रूप में रिटायर्ड आर्मी के लोग कार्य करेंगे। साथ ही यहां पर जितने भी व्यवस्था सैनिक स्कूलों में होनी चाहिए, सब कुछ उपलब्ध होगा। स्कूल के खुल जाने से स्थानीय छात्रों को भी सैनिक स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा यहां से और भी प्रतिभावान बच्चे निकलकर सामने आएंगे।

उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल के छात्रों की दिनचर्या अलग होती है शारीरिक व्यायाम तथा राष्ट्रभक्ति से अन्य छात्रों में भी राष्ट्रीयता की भावना जागेगी। वही इसको लेकर राष्ट्र स्तर पर होने वाले परीक्षा में उत्तीर्णेन करने वाले छात्र सैनिक स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। यहां पर सारी सुविधा सैनिक स्कूल वाली मिलेगी उन्होंने कहा कि संभवत आगे इसके सीटों को बढ़ाया भी जा सकता है।

देश के बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भारत सरकार का यह एक बहुत ही उत्तम प्रयास है। यह विद्यालय भारत सरकार के साथ मिलकर तैयार है विद्यालय के लिए एक अवसर है जो एक दिन साकार होगा सरस्वती विद्या मंदिर और भागलपुर बिहार के लिए सरस्वती विद्या मंदिर एक सैनिक स्कूल के रूप में स्थापित हुआ है । यह अंग प्रदेश के लिए नहीं सारे बिहार के लिए और भागलपुर के लिए गर्व की बात है।
Sainik School Admission Process: ऐसे होता है सैनिक स्कूल में बच्चों का एडमिशन, जानें पूरी प्रक्रिया
Good Initiative: बिहार के टेलर की अनोखी पहल, दहेज न लेने वाले लोगों के लिए फ्री में रथ और लाइट