Rozgar Mela: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Employment fair will be held in this district of Bihar

युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए जॉब कैंप यानि रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन जॉब कैम्प्स के जरिये कोई अच्छा सा रोजगार पाना चाहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दे की इस वर्ष बिहार में कुल 37 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। ये रोजगार मेले राज्य के विभिन्न जिलों और प्रमंडलों में आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में बिहार के एक और जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। आइये जानते है इससे सबंधित डिटेल्स।

एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन

दरअसल बिहार के बक्सर जिले में श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 25 जुलाई 2023 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में अवस्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें उम्र सीमा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-35 वर्ष एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 18-30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि 25 जुलाई को जिला नियोजनालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार शिविर चलेगा।

प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी

जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि – “इच्छुक आवेदक निर्धारित समय के बीच प्रमाणपत्रों के साथ जिला नियोजनालय पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। डीएम के मार्गदर्शन में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है।”

युवाओं में कौशल विकास तथा रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के दिशा में जिला प्रशासन लगातार काम कर रही है। ताकि स्थानीय युवाओं को प्लेसमेंट एवं रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि इस शिविर में उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

और पढ़े: BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती के लिए कितने आवेदन? दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की सिर्फ इतने पदों पर होगी नियुक्ति

कितनी मिलेगी सैलरी?

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोक्ता द्वारा इंटर एवं स्नातक योग्यताधारी युवक एवं युवतियों की फील्ड अफसर के पद पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दे की कुल 40 पदों के लिए भर्ती की जाने वाली हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति सैलरी 10 हजार रुपये प्रति माह दर्शाया गया है।

उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि इस शिविर में चयनित उम्मीदवारों को शाहाबाद प्रक्षेत्र में ही काम करना होगा। चयनित युवाओं का कार्यस्थल आरा, कोचस, चौसा, संदेश, डुमरांव, धनसोई और जगदीशपुर होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के बेरोजगार युवाओं से इस शिविर में हिस्सा लेने की अपील की।

और पढ़े: Bihar Free Tricycle Yojana 2023: मुफ्त में मिलेगी हेलमेट के साथ बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल! जानिए कैसे करे आवेदन