BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती के लिए कितने आवेदन? दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की सिर्फ इतने पदों पर होगी नियुक्ति

how many applications for bpsc teacher recruitment

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों ने लेट फी के साथ 22 जुलाई 2023 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा किया। अब ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा की अब तक इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कितने लोगों ने आवेदन किया है?

इसके अलावा ये भी साफ़ हो गया है की बिहार शिक्षक भर्ती के लिए दूसरे राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कुल कितने पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब इस खबर के माध्यम से देने वाले है।

शिक्षक भर्ती के लिए आए कितने आवेदन?

आपको बता दे की BPSC की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने वाली है। जिसके लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38.5% अभ्यर्थियों ने भी अप्लाई किया है।

शिक्षक नियुक्ति के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के अंतिम तिथि 22 जुलाई 2023 को शाम छह बजे तक 8,63,081 आवेदकों ने तीन अलग-अलग श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है।

वहीं, फॉर्म भर कर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 8,10,400 आवेदकों ने अंतिम रूप से अपना आवेदन किया है। अंतिम रूप से आवेदन करने वालों में बिहार से बाहर के कुल 3,12,560 अभ्यर्थी हैं, जो कुल आवेदकों का 38.56% है।

प्राथमिक में सबसे ज्यादा और उच्च माध्यमिक में सबसे कम आवेदन

इस तरह बिहार से कुल 61.4% आवेदक ही हैं। वहीँ प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों के 9.36 गुना और माध्यमिक शिक्षक के लिए 1.87 गुना आवेदन प्राप्त हुए है। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए रिक्तियों का महज 68% आवेदकों ने ही अंतिम रूप से आवेदन किया है।

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1,70,461 है। ज्ञात हो कि आरक्षण का प्रावधान केवल बिहार के आवेदकों के लिए है। ऐसे में बाहरी आवेदकों की भीड़ का आरक्षित सीटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

लेकिन इससे सामान्य श्रेणी में प्रतियोगिता बहुत बढ़ जाएगी। खासकर प्राथामिक शिक्षकों के लिए सामान्य वर्ग में इससे कंपीटिशन बढ़ कर आरक्षित श्रेणी से कई गुना अधिक हो जाएगा।

प्राथमिक विद्यालय में रिक्तियों से 9.3 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। वहीं, माध्यमिक विद्यालय में रिक्तियों से 1.8 गुना अधिक आवेदन आया है। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए रिक्तियों से 32% कम ही आवेदन आए है।

teacher job in bihar

दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की कितने पदों पर होगी नियुक्ति?

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद यह भी साफ कर दिया गया है कि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की केवल 16 हजार पदों पर ही नियुक्ति होगी।

वहीं, बिहार के स्थायी निवासी होने का लाभ यहां के छात्रों को मिलने वाला है। यहां के छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि सिर्फ इन्हें ही परीक्षा में मिलने वाले आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

और पढ़े: Bihar Health Department Bharti 2023: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1.5 लाख पदों पर बंपर बहाली, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती

बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ

दूसरे राज्य या बाहर के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन देना है। वहीं, बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों में एसटीइटी की परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। ऐसे में बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह जानकारी मुख्य सचिव की ओर से दी गई।

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के अनुसार कुल एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 79,943 पद है। जबकि, 79, 943 पद अलग-अलग जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इसका मतलब 48 हजार सीटें आरक्षित है।

और पढ़े: BPSC Teacher Question Paper Pattern: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया प्रश्न पत्र फॉर्मेट, ऐसे बनेगा मेरिट लिस्ट

BPSC Teacher Recruitment 2023: एक नजर

  • कुल रिक्त पद: 170461
  • प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5): 79943 पद
  • टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10): 32916 पद
  • पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12): 57602 पद
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 जून 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2023
  • लेट फी के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2023
  • बिहार शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि: 24, 25, 26 और 27 अगस्त 2023

और पढ़े: BPSC Teacher OMR Sheet: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए OMR शीट जारी, एक प्रश्न के लिए 5 विकल्प, डाउनलोड कर करे प्रैक्टिस