Bihar Teacher Bharti 2023: बस नाम का रह गया बंपर बहाली, निर्धारित सीट से 7 गुना ज्यादा हो गया आवेदन

Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षक बनने के लिए सबसे बड़ी बहाली प्रक्रिया अभी चल रही है, जो बीपीएससी (BPSC) की तरफ से हो रही है, आवेदन करने की अंतिम तारीख समाप्त हो गई है।लेकिन विलंब शुल्क के साथ 22 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन का आखिरी तिथि
आयोग ने साफ कहा है कि इसके बाद अंतिम तिथि में कोई भी विस्तार नहीं किया जाएगा, बीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया के जरिए 170461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी इसके लिए अब तक बुधवार की शाम 6:00 बजे तक 793008 अभ्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन कर लिया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अब तक कुल 63000 नियोजित शिक्षकों ने भी आवेदन दिया है। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा 24, 25, 26, 27 अगस्त को आयोजित की गई है।
अब आयोग का ध्यान परीक्षा करवाने को लेकर है इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई है।
इतने केंद्रों पर होगा परीक्षा
यह परीक्षा राज्य के 1500 से अधिक केंद्रों पर होने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके साथ ही सचिव रवि भूषण ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 63000 नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या लगभग पौने चार लाख है।
दूसरी ओर बुधवार की शाम 6:00 बजे तक 793000 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 850000 है और सबसे अधिक कक्षा एक से पांच तक के लिए 733000 आवेदन भरे गए है।
इतने किए गए हैं आवेदन
कक्षा 9 और 10 के लिए 64000 आवेदन वही कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए 38000 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बीपीएससी के इस परीक्षा के जरिए 170463 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है इसमें 79943 प्राथमिक शिक्षक 32916 पदों पर मिडिल और 57602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षक की बहाली की जाएगी।
लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया गया है। जिला अधिकारियों को अभ्यार्थियों के लगभग संख्या भी बता दी गई है और उसी के हिसाब से तैयारी करने को भी कहा गया है इन सब के बीच सबसे ज्यादा जो कंपटीशन है, वह है कक्षा 1 से 5 तक की श्रेणी में इसके साथ ही आवेदन का सिलसिला अब तक जारी है।
ये भी पढ़े:-बिहार के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल को जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट, 50 हज़ार युवाओं को मिलेगी नौकरी