Bihar Free Tricycle Yojana 2023: मुफ्त में मिलेगी हेलमेट के साथ बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल! जानिए कैसे करे आवेदन

अगर आपको भी मुफ्त में हेलमेट के साथ बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल चाहिए तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। वैसे सभी लोग जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता तय की गई है।
जो आवेदक इस पत्रता पर खड़ा उतरते हैं वे लोग ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। आईये जानते है इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते है?
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
हाल ही में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले 20 दिव्यांगजनों को हेलमेट के साथ बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल दी गई।
इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक शिवेन्द्र कुमार और सामाजिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक निदेशकसह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी द्वारा उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मालूम हो की दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
चरणबद्ध तरीके से ट्राई साइकिल का वितरण
ज्ञात हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राई साइकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था। जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत-प्रतिशत स्वीकृति दी गई है।
इन सभी ट्राई साइकिल का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है।
दिव्यांगजनों की राह आसान करेगी ट्राई साइकिल
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक कुमार शिवेन्द्र कुमार ने कहा कि – “सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों की राह को आसान किया जा रहा है। इसी के तहत बैट्री चालित ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई जा रही है।”
बैट्री चालित ट्राई साइकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर वे आसानी से पहुंच सकेंगे।
किसको मिलेगा इसका लाभ?
यह योजना ऐसे छात्र-छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी तीन किलोमीटर या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए दो लाख रुपए तक रखी गई है।
इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
- आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- विश्विद्यालय द्वारा निर्गत आई. कार्ड
- रोजगार या व्यवसाय सबंधी पत्र
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
Bihar Free Tricycle Yojana 2023: कैसे करे आवेदन?
योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार के रहने वाले दिव्यांगजन जो की बिहार के स्थायी निवासी हो वो इस लिंक https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- चरण 1: पंजीकरण।
- चरण 2: व्यक्तिगत विवरण।
- चरण 3: फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- चरण 4: दस्तावेज़ अपलोड करें।
- चरण 5: आवेदन को अंतिम रूप दें और जमा करें।