BPSC Teacher Result Date: बिहार शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की तिथि घोषित, इस दिन बिहार को मिलेंगे 1.70 लाख नए शिक्षक

Bihar Teacher Exam Result Date: बिहार में जारी 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने आख़िरकार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2023 की रिजल्ट की तिथि घोषित कर दी है।
बीपीएससी शिक्षक परीक्षा रिजल्ट (BPSC Teacher Exam Result 2023) के जारी होने के बाद जल्द ही बिहार के सरकारी विद्यालयों को 1 लाख 70 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे। जिससे बिहार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। आईये जानते है कब आएगा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट?
अलग-अलग तिथियों में जारी होगा शिक्षक भर्ती का रिजल्ट
दरअसल बीपीएससी (BPSC) की ओर से बिहार में पहली बार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2023) का आयोजन अगस्त के आखिरी सप्ताह में किया गया था। 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 3 दिनों तक चली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा इसकी जानकारी भी अब सामने आ चुकी है।
बीपीएससी ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है और अब रिजल्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच बीएड और डीएलएड के अभ्यर्थियों के लिए भी बड़ी जानकारी सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कक्षा 9 से 12 और प्राइमरी का रिजल्ट अलग-अलग तिथियों में जारी करने जा रहा है।
किस पद के लिए कितने आवेदन?
गौरतलब है की बिहार के 38 जिलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके तहत राज्य के कुल 860 सेंटरों पर टीचर एग्जाम का आयोजन किया गया था। प्राथमिक शिक्षकों(कक्षा 1 से 5) की 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदक थे।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 8.10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आयोग को मिले थे। माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 9-10) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदन और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12वीं) की 57602 रिक्तियों के लिए 39680 आवेदन मिले थे।
क्या है Bihar Teacher Exam Result Date?
जानकारी के लिए बता दे की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Teacher Recruitment Exam Result 2023) इसी महीने यानि की सितंबर में जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कक्षा 9 से 12 का रिजल्ट पहले जारी होगा।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 9 से 12 तक के लिए परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट 18 से 20 सितंबर 2023 तक जारी किया जाएगा। वहीं इसके बाद कक्षा 1 से 5वीं तक का रिजल्ट जारी होगा। प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) का रिजल्ट 22 से 25 सितंबर तक जारी किया जाएगा।
बीएड वालों के लिए जरुरी सुचना
BPSC की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल प्राइमरी कक्षाओं के लिए केवल डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, बीएड को लेकर बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से राय मांगी है लेकिन अभी इसपर कोई जवाब नहीं आया है।
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी दे रहे चुनौती
गौरतलब है कि 1.70 लाख पदों के लिए हुई नियुक्ति परीक्षा में बिहार से बाहर के भी अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बिहार से बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों की तादाद 3 लाख से अधिक हैं।
वहीं इस बार आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा से ठीक पहले निगेटिव मार्किंग के नियम को बदल दिया और साफ किया कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी।
पहले दिन प्राथमिक शिक्षक के लिए विषय पत्र की परीक्षा और फिर अगले दिन अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा ली गयी। जिसमें प्राथमिक के साथ-साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हुए।
और पढ़े: SBI ने ग्राहकों को दी नई सुविधा, पेश किया ‘Nation First Transit Card’; कार्ड एक फायदे अनेक…
और पढ़े: Hartalika Teej 2023: जानिए कब है हरतालिका तीज? इस दिन होंगा शुभ मुहूर्त और व्रत विधि