SBI ने ग्राहकों को दी नई सुविधा, पेश किया ‘Nation First Transit Card’; कार्ड एक फायदे अनेक…

SBI National First Transit Card: देश की अग्रणी पब्लिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया कार्ड लांच किया है, इस कार्ड को बैंक ने नेशनल फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड (National First Transit Card) नाम दिया है।
इस कार्ड को लांच करते हुए बैंक ने इसके अनगिनत फायदों के बारे में बताया है, कहा जा रहा है कि इस कार्ड के जरिये ग्राहकों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी समय बचेगा। तो आइए जानते है आखिर इस कार्ड की क्या विशेषता है और आप किस तरह से इससे लाभान्वित हो सकते है –
बदल जायेगा अनुभव
एसबीआई (SBI) का यह कार्ड, रूपे और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक पर बेस्ड है जिसे नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है। इस कार्ड का माध्यम से आपका ट्रांसपोर्ट का अनुभव पूरी तरह से बदल जायेगा।
सिर्फ एक कार्ड की मदद से आप मेट्रो, बस और पार्किंग जैसे तमाम चीजें के लिए आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं।
SBI के चैयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि यह कार्ड नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है, इससे ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बदलने में मदद मिलेगी। खारा के मुताबिक एक ऐसा कार्ड पेश करने पर गर्व है जो न केवल ग्राहकों के लिए जीवन आसान बनाता है बल्कि देश के विकास में भी योगदान देता है।
पहले से भी कई कार्ड उपलब्ध
एसबीआई पहले से ही इस तरह के कार्ड जारी करता रहा है, इसमें “सिटी1 कार्ड,” “नागपुर मेट्रो एमएचए कार्ड,” “मुंबई1 कार्ड,” “गोस्मार्ट कार्ड,” और “सिंगारा चेन्नई कार्ड” नोएडा मेट्रो, नागपुर मेट्रो, एमएमआरडीए मेट्रो लाइन्स 2ए और 7, कानपुर मेट्रो और चेन्नई में उपलब्ध हैं।
नेशनल फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड एक सामान्य एनसीएमसी कार्ड है जिसे ग्राहक भविष्य में एसबीआई शाखाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।