Bihar Satta Matka: बिहार में बंद होगा ऑनलाइन बैटिंग व जुआ, 100 से अधिक एप्लीकेशन पर लगाए जाएंगे प्रतिबंध

Bihar Satta Matka

Bihar Satta Matka– बिहार में गलत काम बहुत जल्द होगा बंद, 100 से अधिक एप्लीकेशन को बंद करने का बिहार पुलिस में दिया प्रस्ताव| बिहार पुलिस ने सख्त निर्देश जारी करते हुए ऑनलाइन जुआवा गेमिंग को बताया हानिकारक कहा लोग हो रहे हैं गलत आदतों का शिकार

बंद हो जाएंगे इतने एप्लीकेशन

बिहार पुलिस ने फरमान जारी करते हुए बिहार में चल रहे 100 से अधिक ऑनलाइन गेमिंग व जुआ वाले एप्लीकेशन को बंद करने के जारी किए निर्देश, ऑनलाइन बेटिंग व जुआ खेलना आईटी के अधिनियम धारा 69 का उल्लंघन करना है|  जरूरत के वक्त कम पैसे कर्ज देने वाले एप्लीकेशन अब जबरन लोगों से वसूली अपने तरीके से कर रहा है ऐसा शिकायत आए दिनों खूब मिल रहे हैं|

Bihar Satta Matka

बिहार पुलिस एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि बीते कुछ दिन पहले बिहार के कई हिस्सों से ऐसी घटना देखने को सामने आ रही है| लोग परेशान होकर पुलिस चौकी के दरवाजा खटखटा रहे हैं ऐसे में लोगों को सचेत और सतर्क रहने की है जरूरत इस तरह के गलत एप्लीकेशन का शिकार ना बने यही है बिहार पुलिस की आप से गुजारिश|

लेन-देन वाले सारे एप्लीकेशन पर IOU की नजर

बिहार में इस तरह के घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इसी को देखते हुए एडीजी(IOU) में एक मीडिया इंटरव्यू में कहा “हम ऑनलाइन कर देने वाले सारे प्लेटफार्म की गतिविधियां पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं” लोगों को भी अपनी ओर से सतर्क रहने की है जरूरत किसी भी तरह की गलती की नहीं है गुंजाइश।

IOU ने बिहार के सभी जनता से अपील करते हुए कहा इंटरनेट पर मौजूद सारे एप्लीकेशन पर तुरंत भरोसा ना करें पहले उसकी सत्यता जान ले उसके बाद ही अपने फोन में करें इंस्टॉल हर तरह के एप्लीकेशन पर ना करें विश्वास, चंद पैसों के लालच में हो जाएगी बड़ी गलती|

यह भी पढ़ें:-Business In Bihar: बिहार में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार 4 से 8 रुपए वर्गफुट के हिसाब से देगी जमीन, पढ़िए डिटेल्स

Bihar Satta Matka

देश में धड़ल्ले से चल रहा है सट्टेबाजी का खेल

लगभग पूरे देश में धड़ल्ले से चल रहा है सट्टेबाजी का काला बाजार युवा हो रहे हैं शिकार, सरकार ने सूचना निकाल पहले ही लोगों को चेताया है लेकिन पैसे की लालच में प्रतिदिन हजारों लोग सट्टेबाजी के चंगुल में फंस जाते हैं| देश के कोने कोने में चुपके चोरी चल रहा है सट्टेबाजी का काला बाजार|

देश के युवा हो रहे हैं इसके शिकार जरूरत के पैसों से खेलते हैं सट्टेबाजी का खेल, और कर देते हैं बड़ी गलती| यदि आप भी इस तरह के किसी भी खेल में सम्मिलित हैं तो नेक्स्ट बिहार का आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द सारे गलत काम छोड़ दे और साथ ही साथ अपने दोस्तों से इसे छोड़ने का करें गुजारिश|

यह भी पढ़ें:-Investment In Bihar: बिहार के इन जगहों पर लगेगी स्नैक्स, सॉफ्ट ड्रिंक और चिप्स की यूनिट, मिल गयी मंजूरी, पढ़े पूरी रिपोर्ट