Investment In Bihar: बिहार के इन जगहों पर लगेगी स्नैक्स, सॉफ्ट ड्रिंक और चिप्स की यूनिट, मिल गयी मंजूरी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Snacks Soft Drinks And Chips Unit In Bihar

बिहार से रोजगार की तलाश में पलायन करने की मुख्य वजह बिहार में औद्योगिक इकाइयों की कमी होना है। ऐसे में बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में जल्द ही स्नैक्स, सॉफ्ट ड्रिंक और चिप्स की यूनिट लगने जा रही है।

दरअसल निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने बिहार के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक के 19 निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लीयरेंस दे दी है। इनमें कुल 156 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं। सबसे अधिक निवेश खाद्य प्रसंस्करण और हेल्थ सेक्टर में है। आईये जानते है बिहार में कहाँ कहाँ लगाई जाएगी ये यूनिट्स?

बिहार में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में होगा निवेश

बिहार में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कुछ नये निवेश धरातल पर उतरने जा रहे हैं। पटना के दनियावां में चिप्स और स्नैक्स, भागलपुर के बरारी में जूस और सॉफ्ट ड्रिंक और गया में पोटैटो चिप्स की यूनिट लगेगी।

आपको बता दे की सबसे अधिक निवेश खाद्य प्रसंस्करण और हेल्थ सेक्टर में है। जिन वित्तीय प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी दी गयी है, उनमें नमकीन, चिप्स, कुरकुरे, सॉफ्ट ड्रिंक, फ्रूट ड्रिंक और बेकरी के क्षेत्र में है।

19 निवेश प्रस्तावों को मिली वित्तीय मंजूरी

फिलहाल निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने बिहार के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 19 निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लीयरेंस दे दी है। निवेश करने वाली यूनिट की बैंक और सरकार की नजर में वित्तीय सुविधा और अनुदानों की पात्रता हासिल हो गयी है। अब वह वित्तीय मदद लेकर प्रस्ताव के अनुरूप निवेश को धरातल पर उतार सकता है।

बिहार में इन जगहों पर होगा निवेश

  • पटना जिले के दनियावां में चिप्स और स्नेक बनाने का प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसका निवेश प्रस्ताव 66.99 करोड़ का है।
  • वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन, कुरकुरे, पोटैटो चिप्स उत्पादन के लिए 38.61 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।
  • भागलपुर बरारी औद्योगिक क्षेत्र में फू्ट जूस और सॉफ्ट ड्रिंक के क्षेत्र में 11.13 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।
  • पटना जिले में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र स्वीट, बेकरी और नमकीन उत्पादन के लिए 10.34 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।
  • गया जिले पोटैटो चिप्स उत्पादन के लिए लगभग दस करोड़ रुपये का प्लांट स्थापित किया जाना है।
  • बक्सर जिले के ब्रम्हपुर क्षेत्र में वॉयल्ड राइस के लिए 10.86 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाना है।

और पढ़े: Smart City Patna: पटना के इन 8 जगहों पर बनेगा ग्रीन बेल्ट, लगाए जाएंगे 30 तरह के पौधे, अब तक मंगवाए गए इतने पौधे

हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

हेल्थकेयर सेक्टर में मुजफ्फरपुर के जोरन छपरा में 65 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए 23.35 करोड़ और मधुबनी में लहरियागंज में 100 बेड के अस्पताल की स्थापना में चार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है। इसके अलावा इन प्रस्तावों में जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है।

और पढ़े: Business In Bihar: बिहार में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार 4 से 8 रुपए वर्गफुट के हिसाब से देगी जमीन, पढ़िए डिटेल्स