Business In Bihar: बिहार में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार 4 से 8 रुपए वर्गफुट के हिसाब से देगी जमीन, पढ़िए डिटेल्स

बिहार में उद्योगों को विकसित करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब इसी क्रम में बिहार में प्लग एंड प्ले के तहत 44 शेड बेन बन रहे हैं। जिनमें से 10 शेड तैयार भी हो गये हैं।
अन्य शेड अगले 3 महीने में तैयार कर लिए जायेंगे। इसमें 13 इंडस्ट्रियल एरिया भी शामिल हैं। इनमें उद्योग लगाने के लिए 4 से 8 रुपये वर्गफुट के हिसाब से किराये पर जमीन दी जायेगी। आईये जानते है पूरी जानकारी।
उद्योग सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन
हाल ही में बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने पटना के इंदिरा भवन में उद्योग सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। आपको बता दे की यहां उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप और उसकी सपोर्ट टीम बैठेगी।
उद्घाटन के दौरान उद्योग मंत्री समीर सेठ ने कहा कि – “लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पर्सेप्शन न बनाएं। आज सभी राज्यों में मेड इन बिहार प्रोडक्ट मिल रहे हैं। दिल्ली में 11 जुलाई को इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हो रहा है।”
बिहार को फिल्मों व टीवी के आधार पर न देखें
वहीं, उद्योग विभाग के अपर मुख्य संदीप पौंड्रिक ने कहा कि – “बहुत सालों से बिहार नहीं आने वाले इन्वेस्टर्स या लोग फिल्मों व टीवी के आधार पर बिहार को न देखें। उन्होंने बताया कि प्लग एंड प्ले के तहत 44 शेड बेन राज्य में बन रहे हैं। इसमें 10 शेड तैयार हो गये हैं। अन्य शेड तीन माह में तैयार हो जायेंगे। इसमें 13 इंडस्ट्रियल एरिया हैं।”
जिनमें उद्योग लगाने के लिए चार से आठ रुपये वर्गफुट के हिसाब से किराये पर जमीन दी जायेगी। वहीं, सचिव ने कहा कि – “बिहार में नवादा और मुजफ्फरपुर में आदाणी की ओर से सीमेंट फैक्टरी लगायी जा रही है। बिहटा में ब्रिटानिया बड़ी फैक्टरी लगा रही है। वहीँ हाजीपुर में कोका कोला बड़ी फैक्टरी लगाने जा रही है।”
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में सामने आया फर्जीवाड़ा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार में इस बार 1500 करोड़ की राशि दी गयी। इससे पहले 160 करोड़ रुपये की ही राशि दी गयी थी। इसमें गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करायी गयी।
इसमें कई बिल फर्जी पाये गये। मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। सचिव ने बताया कि उद्योग विभाग अब एक सप्ताह में सभी तरह के क्लियरेंस दे रहा है। बियाडा भी प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को बैठक कर जमीन आवंटित कर रहा है।”
बिहार में जल्द शुरू होगी बायोफ्यूल यूनिट
अपर मुख्य सचिव ने ये भी बताया कि टेक्सटाइल व लेदर पॉलिसी में आवेदन करने की तिथि एक साल तक के लिए बढ़ा दी गयी है। बैग कलस्टर में मुजफ्फरपुर में 11 सौ तथा मोतिहारी में 650 मशीन चालू है।
मधुबनी में लेदर की बड़ी यूनिट आयी है। फतुहा में बैग की यूनिट लग रही है। उन्होंने बताया कि बिहार में बायोफ्यूल की कुल 17 यूनिट है, जिसमें से चार चालू हो गयी हैं। बाकी अक्टूबर में चालू हो जायेंगी। इसमें कंप्रेस बायोगैस जोड़ा गया है, जिस पर 15 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। टेक्सटाइल व लेदर उद्योग के लिए 400 आवेदन आये हैं।