Vande Bharat Express: बिहार के भागलपुर से चलेगी वन्दे भारत ट्रेन? जानिए रेलवे के GM ने इस पर क्या कहा

बिहार समेत देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह है। पटना रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस की किराये में कटौती की खबर के बाद बिहार की सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की बातें सामने आ रही है।
अब भागलपुर में भी वंदे भारत की मांग तेज हो गयी है। वहीँ इसके अलावा Patna से Delhi के बीच सस्ती Vande Bharat ट्रेन की खबरे भी सामने आई है। आईये जानते है बिहार के भागलपुर से वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे जीएम ने क्या कहा?
निरीक्षण के लिए पहुंचे ईस्टर्न रेलवे जोन के GM
इसके साथ-साथ अगरतला वाली राजधानी एक्सप्रेस को हफ्ते में एक दिन भागलपुर से होकर चलाने का प्रयास जारी है। इसका प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को ईस्टर्न रेलवे जोन मुख्यालय से भेज दिया गया है।
उपयुक्त बातें भागलपुर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे ईस्टर्न रेलवे जोन के जनरल मैनेजर (जीएम) अमर प्रकाश द्विवेदी ने कही। जीएम ने कहा कि अंग एक्सप्रेस में सामान्य कोच बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव दिया जाएगा।
कंप्यूटराइज रैक टेस्टिंग मशीन का किया उद्घाटन
आपको बता दे की रेलवे जीएम विशेष सलून से हाल ही में भागलपुर पहुंचे थे। उनके साथ मालदा डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विकास चौबे, ईस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एके चौधरी, प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर सौमित्र मजूमदार, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर प्रभास दानसेना समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान GM और DRM ने संयुक्त रूप से कंप्यूटराइज रैक टेस्टिंग मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रेलवे के GM ने क्या इस पर कहा?
वहीँ बिहार के भागलपुर से वनडे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की बात पर ईस्टर्न रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा की – “इसको लेकर रेलवे बोर्ड को सुझाव दिया गया है। वहां से परमिशन मिलते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। हलांकि इसके लिए अभी कोई समय सीमा तय नहीं है।”
यात्री सुविधाओं से कोई समझौता नहीं
कंप्यूटराइज रैक टेस्टिंग मशीन के उद्घाटन के बाद जीएम सामान्य क्लास के वेटिंग हॉल पहुंचे और वहां के बाथरूम का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई को बेहतर बताया, लेकिन नल की टोटी से गिर रहे पानी पर निराशा भी व्यक्त की। इसके साथ ही काम करने वाली एजेंसी को जुर्माने के साथ जवाब तलब करने का निर्देश भी दिया।
जीएम ने संबंधित अधिकारी से कहा कि “यदि एक बार में सुधार नहीं होता है तो दूसरी बार वह एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दें। यात्री सुविधाओं से जुड़े मसले पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
भागलपुर में शुरू होगा भव्य निर्माण
निरीक्षण के दौरान जीएम सर्कुलेटिंग एरिया भी पहुंचे। डीआरएम ने उन्हें री-डिवेलपमेंट के अंतर्गत होने वाले कार्यों के बारे में बताया। जीएम ने कहा कि री-डेवलपमेन्ट का मास्टर प्लान रेलवे बोर्ड के पास अंतिम सहमति के लिए है। वहां से सहमति मिलने के बाद फेज वाइज काम होंगे। जिससे भागलपुर में भव्य निर्माण शुरू होगा।