Board Exams: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के समय में किया बदलाव, परीक्षा में जाने से पहले जानिए जरुरी गाइडलाइन

बिहार के 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव मासिक परीक्षा के समय के साथ किया गया है।
गौरतलब है की बिहार बोर्ड की ओर से नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर 2023 से शुरू होने जा रही है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको भी जरुरी गाइडलाइन्स के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के समय में हुआ बदलाव
दरअसल बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा के कार्यक्रम समय में बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों को परीक्षा में जाने से पहले समय की जानकारी होना बहुत जरुरी है।
एक ओर जहाँ 9वीं और 10वीं की परीक्षा प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:00 बजे तक और द्वितीय पाली 11:30 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 27 सितंबर 2023 तक चलेगी।
वहीँ दूसरी ओर 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम पाली 1:30 बजे से 3:00 बजे तक और द्वितीय पाली 3:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2023 तक संचालित की जाएगी।

कक्षा 9वीं और 10वीं का परीक्षा शेड्यूल
9वीं और 10वीं की परीक्षा पहले दिन 25 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली पाली में मातृभाषा और दूसरे पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी।
वहीं, 26 सितंबर को प्रथम पाली में विज्ञान और दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा और दूसरे पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 27 सितंबर को प्रथम पाली में गणित और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान और द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कक्षा 11वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल
इसके साथ ही 11वीं और 12वीं की परीक्षा भी 25 सितंबर से शुरू होगी। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय की पहले दिन पहली पाली में भौतिकी और दूसरे पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी।
वहीं, वाणिज्य संकाय की पहले दिन पहली और दूसरी पाली में एंटरप्रेन्योरशिप और एकाउंटेंसी की परीक्षा ली जाएगी। इसके साथ ही कला संकाय में प्रथम पाली में फिलासफी और द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी।
26 सितंबर को विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में बायोलॉजी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कला संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में जियोग्राफी की परीक्षा ली जाएगी।
इसके अलावा वाणिज्य संकाय में दूसरी पाली में बिजनेस स्टडीज की परीक्षा का आयोजन होगा। 27 सितंबर को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी और हिंदी विषय की प्रथम पाली में और अनिवार्य विषय समूह की परीक्षा का आयोजन होगा।
इसके बाद 29 सितंबर को कंप्यूटर साइंस की प्रथम पाली और दूसरे पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं, 30 सितंबर को कृषि, अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
इसके अलावा तीन अक्टूबर को प्रथम पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा दूसरे पाली में और संगीत की परीक्षा ली जाएगी। आखिरी दिन चार अक्टूबर को प्रथम पाली में इतिहास की परीक्षा और द्वितीय पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा में विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य
इसके साथ साथ बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षाओं के संबंध में नोटिस जारी किया था। इसमें मासिक परीक्षा के साथ ही दूसरी जरूरी जानकारियों को साझा किया गया था।
परीक्षा के बारे में अन्य डिटेल जानने के लिए बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर भी जा सकते हैं. दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इस परीक्षा में विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा के खत्म होने के बाद अक्टूबर में ही इसके नतीजे की भी घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, परीक्षा में समय पर प्रवेश करना बेहद जरुरी है।
और पढ़े: KK पाठक का नया आदेश अब हर दिन 300 सरकरी स्कूल की होगी जाँच, बच्चो के बाद पदाधिकारी के लगेंगे क्लास