KK पाठक का नया आदेश अब हर दिन 300 सरकरी स्कूल की होगी जाँच, बच्चो के बाद पदाधिकारी के लगेंगे क्लास

kk pathak bihar news-300 schools inspected every-day information about progress

KK Pathak New Order: बिहार शिक्षा विभाग के जिम्मेवारी जब से क पाठक ने संभाली है दिन प्रतिदिन शिक्षा के क्षेत्र में कढ़ाई व विकास देखने को मिल रहा है| इसी कड़ी में केके पाठक ने नया आदेश जारी किया है जिसमें अब प्रत्येक रोज 300 सरकारी स्कूलों की जांच की जाएगी|

स्कूलों में होने वाली तमाम गतिविधियों का रिपोर्ट लिया जाएगा| वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्य की जानकारी मुहैया करानी होगी। इस कार्य के लिए प्रमंडलवार का दिन तय किया गया है।

सरकारी स्कूलों में होने वाली तमाम गतिविधियों जैसे साफ सफाई प्रयोगशाला की स्थिति खेलकूद के लिए सामग्री शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति इन सारे चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इस कार्य के लिए पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंप दी गई है।
kk pathak bihar news-300 schools inspected every-day information about progress

इन पदाधिकारी को मिली जिम्मेदारी

बिहार राज्य में जिलों की ओर से ऑनलाइन जानकारी देने की जिम्मेदारी विभाग के पांच बड़े पदाधिकारी को सौंप गई है, और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन पदाधिकारी के नाम में अपर मुख्य सचिव के के पाठक का भी नाम शामिल है।

इनके साथ-साथ विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक विशेष सचिव एवं प्रशासन के निर्देशक को जानकारी दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सप्ताह में पांच शाम को 7:30 बजे और शनिवार के दोपहर 12:00 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा।

kk pathak bihar news-300 schools inspected every-day information about progress

सुधर जाएगी शिक्षा व्यवस्था

जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार के हर एक प्रमंडल के जिले का सप्ताह में 4 से 5 दिन तक प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से स्कूलों में हो रहे पढ़ाई की जानकारी दी जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस फैसले के पीछे मकसद केवल और केवल शिक्षा व्यवस्था को सुधारना है।

सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा की मांग पिछले कई सालों से मांग लगातार की जा रही है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा यह बेहतरीन कदम उठाया गया है इसके मदद से सरकारी स्कूलों की स्कूलों के अच्छे से जांच की जाएगी और बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े:Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वंदे भारत से आया सबसे बड़ा अपडेट, सप्ताह में इस दिन परिचालन पर रोक; जाने डीटेल्स