SSC GD Vacancy 2024 के 26,146 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए क्या है चयन प्रक्रिया और कब होगी परीक्षा?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD Vacancy 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2023 को जारी कर दिया है। इसके साथ ही जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 26,146 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो चूका है।
मैट्रिक पास कर चुके उम्मीदवार इस बहाली के लिए अपना आवेदन भर सकते है। आईये जानते है की एसएससी जीडी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया क्या है और इसके लिए परीक्षाएं कब आयोजित की जाएगी?
26146 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
दरअसल SSC ने SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिक्शन जारी कर दिया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार मैट्रिक यानि की 10वीं पास कर चुके हैं और 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे अपना एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म 2024 अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। आप ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते है।
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे करे आवेदन?

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए चरणों का पालन कर सकते है:
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: होम पेज पर “SSC Constable GD Exam 2024” लिंक पर जाना होगा।
- स्टेप 3: अब खुद को रजिस्ट्रर करें और लॉग इन करें।
- स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और मांगे गई और मांगे गए सही साइज में डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- स्टेप 5: आवेदन फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 6: अब फॉर्म को सबमिट कर लें। आप चाहें तो आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
क्या है एसएससी जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत जो उम्मीदवार जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें सिलेक्ट होने के लिए कुल चार चरणों से होकर गुजरना होगा:
चरण 1 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE): इसमें आपको बहुविकल्पीय प्रकृति के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए कुल 160 अंक निर्धारित है। इसके लिए आपको कुल 60 मिनट का समय मिलेगा।
यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू है और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में ली जाएगी।
चरण 2 – फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET): पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को PET/PST के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में उनका शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा।
शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के दौरान अभ्यर्थी के हाइट, वजन और सीने का मापन किया जाएगा। वही शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दौरान 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ और 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ आयोजित की जाएगी।
चरण 3 – मेडिकल एग्जामिनेशन: दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उनका मेडिकल सबंधी यथा आँखों, फ्लैट फुट इत्यादि की जांच की जाएगी।
चरण 4 – डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: मेडिकल परिक्षण के साथ साथ अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य कागजातों की जांच की जाएगी।
इन चारों चरण को पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा और फिर डिपार्टमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को उनका जोइनिंग लेटर डाक द्वारा उनके घर भेजा जाएगा।
कब होगी एसएससी जीडी की परीक्षा?
एसएससी जीडी 2024 की लिखित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12, 2024 मार्च को 2024 में आयोजित की जाएगी। वहीँ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से कुछ पहले जारी कर दिया जाएगा।
मालूम हो की कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लिकेशन लिंक चालु कर दिया है।
एसएससी जीडी भर्ती के तैयारी करने वाले युवाओं को ये भी बता दे की अगले 10 महीने के भीतर एसएससी जीडी की 2 बार भर्तियां निकलने वाली है। ऐसे में ये आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।