SSC GD Constable Bharti: 10वीं पास के लिए जीडी कांस्टेबल में बंपर भर्ती, 10 महीने में दो बार होगी बहाली, कब होगी परीक्षा?

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का हिस्सा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। 10वीं पास युवाओं के लिए 10 महीनों के भीतर एसएससी जीडी कांस्टेबल की दो बड़ी भर्तियां होने जा रही है।
ऐसे में अगर आप भी SSC GD Constable Vacancy की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आईये जानते है इन दोनों भर्तियों के बारे में सारी जानकारी।
10 महीनों के भीतर जीडी कांस्टेबल की दो भर्तियां
दरअसल हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी वर्ष की भर्ती परीक्षाओं के लिए SSC Exam Calendar 2024 जारी किया है। जिसमें SSC GD Constable Bharti समेत कई अन्य बहालियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि घोषित की गई है।

जिसके बाद से ये स्पष्ट हो गया है की आने वाले 10 महीनों के भीतर आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल की दो-दो भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। ये 10वीं पास युवाओं के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।
कब आएगा एसएससी जीडी कांस्टेबल का नोटिफिकेशन?
गौरतलब है की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर भर्ती की जाती है। जिसमें हजारों पदों पर वेकेंसी निकली जारी है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन इसी महीने यानि की 24 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। जबकि जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन लगभग 10 महीने बाद 27 अगस्त 2024 को आएगा।
क्या है योग्यता?
जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते है। हालाँकि उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीँ अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी।
कैसे होगा चयन?
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा: सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के बुलाया जाएगा।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा: फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
- मेडिकल टेस्ट: जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनके लिए मेडिकल जांच भी आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।
SSC GD Constable Exam Dates
एसएससी द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा। जबकि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन दिसंबर 2024 – जनवरी 2025 में किया जाएगा।