Bihar Teacher Exam: 1 लाख 22 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, परीक्षा में जाने से पहले जान ले ये बात

बिहार में 1 लाख 22 हजार स्कूल शिक्षक पदों पर भर्ती परीक्षा को लेकर बीपीएससी (BPSC) की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है।
ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को BPSC का ये अपडेट जान लेना चाहिए। इसके साथ ही बीपीएससी के अनुसार उन्हें परीक्षा के लिए जाने से पहले निचे दिए गए बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बीपीएससी ने परीक्षा तिथि में किया बदलाव

दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की भर्ती को लेकर 23 नवंबर 2023 को ही BPSC TRE Exam Schedule 2023 जारी कर दिया था। लेकिन अब उसमें आयोग के द्वारा बदलाव कर दिया गया है।
BPSC की ओर से जारी नए नोटिस के अनुसार पहले से तय हो चुकी 14 दिसंबर की परीक्षा अब 7 दिसंबर को, 15 दिसंबर की परीक्षा 14 दिसंबर को और 16 दिसंबर की परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तिथि में हुए इस बदलाव की जानकारी साझा की है। बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि – “07 से 10 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा को यथावत रखा गया है। नये शेडयूल में भी परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक ही होगी।”
किन विषयों की बदली परीक्षा तिथि?
बीपीएससी के नए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3 विषयों के परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है:
- पुराने शेडयूल में 14 दिसंबर को होने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा नये शेडयूल में 07 दिसंबर 2023 को होगी।
- पुराने शेडयूल में 15 दिसंबर को होने वाली वर्ग एक से पांचवीं तक की परीक्षा 14 दिसंबर 2023 को आयोजित होगी।
- 16 दिसंबर को होने वाली 11वीं से 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा अब 15 दिसंबर 2023 को ली जाएगी।
BPSC Teacher New Exam Schedule 2023
दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले अभ्यर्थियों को BPSC TRE New Exam Schedule 2023 को एक बार अवश्य देख लेना चाहिए:
07 दिसंबर 2023: संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 9 से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग छठी से 10वीं के लिए) और प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
08 दिसंबर 2023: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)
09 दिसंबर 2023: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक
10 दिसंबर 2023: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं)
14 दिसंबर 2023: प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण कल्याण विभाग और वर्ग एक से 5वीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग।
15 दिसंबर 2023: वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग)

Source: BPSC
BPSC Teacher Revised Exam Program 2023 PDF
और पढ़े: BPSC पास शिक्षकों का ज्वाइनिंग लेटर वापस ले रहा शिक्षा विभाग, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप
परीक्षा से पहले इन बातों का रखे ध्यान
इसके साथ-साथ बिहार लोक सेवा आयोग ने दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2.0) के लिए कुछ बदलावों के साथ डेमो ओएमआर शीट भी जारी किया है।
ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में जाने से पहले BPSC TRE OMR Sheet PDF डाउनलोड करके उसे सही तरीके से भरने का प्रैक्टिस कर लेना चाहिए, जो उन्हें परीक्षा में होने वाली गलती से बचाएगा।