BPSC TRE Exam Date: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब किस विषय की होगी परीक्षा

Schedule of second phase teacher recruitment examination released

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। BPSC ने दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 07 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। आईये जानते है की कब किस विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी?

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि

गौरतलब है की बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के द्वारा 1,22,286 पदों पर बहाली की जाएगी। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है।

Date of second phase teacher recruitment examination in Bihar
बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर 2023 से शुरू

इस बार आयोग ने हर दिन परीक्षा एक पाली में आयोजित करने का फैसला लिया है। परीक्षा सात, आठ, नौ, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE Exam Schedule 2023

  • 07 दिसंबर 2023: संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए)
  • 08 दिसंबर 2023: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)
  • 09 दिसंबर 2023: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से आठवीं तक
  • 10 दिसंबर 2023: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं)
  • 14 दिसंबर 2023: प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
  • 15 दिसंबर 2023: वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुिसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
  • 16 दिसंबर 2023: वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और एससी-एसटी कल्याण विभाग )
BPSC Teacher Recruitment Exam Date 2023
BPSC Teacher Recruitment Exam Date 2023

BPSC TRE 2 Exam Schedule 2023 PDF

क्या है शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न?

दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। जिसमें से 30 प्रश्न क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो व तीन पिछली बार वाला 40 और 80 प्रश्न का रहेगा।

परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा। इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा। जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे।

परीक्षा के लिए ओएमआर शीट जारी

इसके साथ-साथ बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (बीपीएससी टीआरई 2.0) की डेमो BPSC TRE OMR Sheet PDF जारी कर दी है। इस ओएमआर शीट को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह की उत्तर पुस्तिका मिलेगी।

डेमो ओएमआर शीट में यह भी बताया गया है कि गोलों को किस तरह से भरना है। किसी एक प्रश्न के उत्तर में एक से अधिक गोले भरने पर वह उत्तर गलत माना जाएगा।

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में तगड़ा कम्पटीशन

वहीँ बिहार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में इस बार बंपर आवेदन आए है। गुरुवार दोपहर तीन बजे तक कुल 6,15,337 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें से 6,09,951 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर दिया है, जबकि 5386 को अभी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना बाकी है।

पंजीकरण करने वाले और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले अभ्यर्थियों में से 5,85,260 ने अपना आवेदन पूर्णतः सबमिट भी कर दिया है। इनमें मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

और पढ़े: BPSC पास शिक्षकों का ज्वाइनिंग लेटर वापस ले रहा शिक्षा विभाग, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप

और पढ़े: Bihar Airport: बिहार के इस एयरपोर्ट पर 62 साल बाद हुई विमान की लैंडिंग, पहली बार टेकऑफ देख रोमांचित हुए लोग