Good News: 25 सितंबर से बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर होगा, इन 2 ट्रेनों का ठहराव; देखें टाइम टेबल और फुल डीटेल्स

हमारे देश का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सफर करता है। भारतीय रेल नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है और रेलवे, यात्रियों की सुविधाओ को लगातार अपग्रेड कर रहा है।
ट्रेनों को सुचारू और समयबद्ध तरीके से चलने के लिए रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही ट्रेनों को नए-नए स्टेशनों पर स्टॉपेज भी दिया जा रहा है। अब इसी कड़ी में रेलवे द्वारा जमालपुर रेलखंड के अभयपुर स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। आइए बताते है आपको पूरी डिटेल्स-
अभयपुर स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव
25 सितंबर से अभयपुर स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव होगा जिसमें गाड़ी संख्या 13415 मालदा टाउन- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस,जो मालदा से 8:15 बजे खुलती है,वो रात 2 बजे अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 13416 पटना -मालदा टाउन एक्सप्रेस जो पटना से 10:00 बजे खुलती है, यह रात के 1:25 बजे अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, जो की मुजफ्फरपुर से सुबह 11:05 पर खुलता है ढोली, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवारा, बरौनी, लखीसराय और क्यूल होते हुए चलती है। इसका भी ठहराव 25 सितंबर से 3:35 बजे अभयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर होगा।
खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 13419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, जो की भागलपुर से दोपहर 2:10 बजे खुलती है। वह अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर के रास्ते अभयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय शाम के 3:45 पर रुकेगी। बता दे इन ट्रेनों का ठहराव केवल 2 मिनट के लिए होगा।
कोरोना के बाद एक बार फिर होगा ठहराव
स्थानीय लोग ट्रेनों के ठहराव से काफी ज्यादा खुश है,इस ट्रेन के यह रुकने से श्रद्धालुओं को भी विशेष लाभ मिलेगा। गाड़ी संख्या 13415 /13416 और गाड़ी संख्या 13419/13420 इन दोनों ट्रेनों के अभयपुर स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह और खुशी है।
साथ ही साथ वैसे लोग जो त्योहारों में दुर्गा पूजा, छठ पूजा में सुल्तानगंज से गंगा स्नान करने जाना चाहते हैं वैसे श्रद्धालुओं को भी विशेष लाभ मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव कोरोना के बाद से अभयपुर स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया था।
Cheap Flight Tickets: सस्ते में करें फ्लाइट टिकट बुक, जाने यह आसान तरीका
घर बैठे बुक करें अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर, वो भी बिना किसी झंझट के, जानिए यह आसान तरीका