Cheap Flight Tickets: सस्ते में करें फ्लाइट टिकट बुक, जाने यह आसान तरीका

Cheap Flight Tickets: सस्ते में करें फ्लाइट टिकट बुक, जाने यह आसान तरीका

Flight Tickets:अगर आप भी इस त्योहार के सीजन में सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको समय बचाने के लिए फ्लाइट में सफर करना चाहिए। जाहिर सी बात है इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करना होगा, लेकिन अगर हम आपको यह बताएं कि आप इसे सस्ती कीमतों में बुक कर सकते हैं, जो आपके बजट में फिट होगा तो!

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि सस्ते में कैसे बुक करें फ्लाइट का टिकट?

अगर आप भी इस त्योहार के मौसम में बस या ट्रेन को छोड़कर, फ्लाइट में सफर करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम का हो सकता है, जैसा कि हम सभी जानते हैं की फ्लाइट का टिकट्स काफी महंगा होता है। लेकिन कुछ आसान तरीकों हैं जिनको इस्तेमाल करके आप सस्ते में अपनी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं, और अपने बहुत से पैसे बचा सकते हैं।

ट्रैवल को पहले से करें प्लान

आपको सस्ती टिकट पाने के लिए अपने ट्रैवल को पहले से ही प्लान कर लेना चाहिए एडवांस में किए गए ट्रैवल बुकिंग से आप काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं और इससे आपको सस्ते टिकट मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं। आपको बता दे की चीप फ्लाइट डे अमेरिका में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 2015 में  हुई थी।

Air Flights From Bihar Going To Be Cheaper Because Of Reduced Vat On Fuel

वीक डेज में करे ट्रैवल

अगर आप वीक डेज में ट्रैवल करते हैं तो यानी कि सोमवार मंगलवार और बुधवार को फ्लाइट टिकट बाकी दोनों के मुकाबले ज्यादा सस्ती मिलती है वही वीकेंड पर यह टिकट 12% ज्यादा महंगी हो जाती है।

सभी एयरलाइन के टिकट का करें कंपेरिजन

flight service may start shortly from sabeya airport of gopalganj

अगर आपको हवाई जहाज की टिकट पर डिस्काउंट चाहिए तो आपको इसे बुक करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करना चाहिए, ताकि सस्ता और बेहतर डील प्राप्त कर सके। इसके लिए आपको अलग-अलग एयर लाइंस के टिकट प्राइस का कंपेरिजन करना चाहिए।

इसके अलावा आपको सस्ती टिकट पाने के लिए अर्ली मॉर्निंग या मिड डे या फिर लेट नाइट फ्लाइट ही बुक करनी चाहिए क्योंकि इस समय पर टिकट अपने पीक अवर्स के मुकाबले में काफी सस्ती होती है।

सस्ते टिकट के लिए अपनाएं ये ट्रिक

सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आपको इन टिप्स और ट्रिक को अपना कर सस्ता टिकट बुक करना चाहिए। इसके अलावा एडवांस में किए गए ट्रैवल बुकिंग से काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं।

आपको बता दे की  चीप फ्लाइट डे की  शुरुआत 1950 में की गई थी और इसे  बजट ट्रेवल्स को ध्यान में रखकर शुरू किया गया साथ ही  बता दे की बहुत सी एयरलाइंस कंपनी चीप फ्लाइट डे पर टिकटों पर भारी डिस्काउंट की सुविधा देती है।

हर बिहारी का सपना होगा साकार! पटना एयरपोर्ट से महज ₹1482 में कीजिए इस धार्मिक स्थल की हवाई यात्रा

Airport In Bihar: इस मामले में बिहार रह जाएगा पीछे, झारखण्ड में बन रहे 2 नए एयरपोर्ट