घर बैठे बुक करें अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर, वो भी बिना किसी झंझट के, जानिए यह आसान तरीका

घर बैठे बुक करें अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर, वो भी बिना किसी झंझट के, जानिए यह आसान तरीका

VIP Number Plate: हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो न केवल गाड़ियों के बल्कि उसके VIP नंबर के भी शौकीन है और इन लोगों को VIP  नंबर अपना स्टेटस सिंबल प्रतीत होता है। आपको  बता दे कि पहले जब किसी को वीआईपी नंबर लेना होता था तो उसे आरटीओ ऑफिस में जाकर किसी ब्रोकर या अधिकारी से जुगाड़ लगाना पड़ता थ, लेकिन आज वह जमाना नहीं है।

आइए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि अगर आपको भी अपनी नई गाड़ी का vip या फैंसी नंबर चाहिए तो, कैसे आप घर बैठे ही इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है।

कौन/ क्या होता है VIP नंबर

आज बहुत से लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो अपनी गाड़ियों को अपनी लकी नंबर के साथ जोड़कर देखते हैं और उसके लिए 0001,0002,0003……..0007 या फिर 1111,2222 जैसे अन्य नंबर लेना पसंद करते हैं। तो अगर आपको भी अपने टू व्हीलर या फोर व्हीलर के लिए vip नंबर लेना है तो आप हमारे द्वारा बताए गए आसान तरीके से इसे पा सकते हैं।

ऐसे देखे vip नंबर उपलब्ध है या नहीं

अपनी गाड़ी के लिए आपको vip  नंबर लेने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in को विजिट करना होगा। यहां आप यह पता कर सकते है कि आप जो vip नंबर लेना चाहते है वो उपलब्ध है भी या नहीं।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आप जो नंबर लेना चाहते हैं वह किसी अन्य ने तो नहीं लिया हुआ है।

फैंसी/VIP नंबर लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको इसमें ऑनलाइन सर्विस वाले कॉलम में फैंसी नंबर का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पब्लिक यूजर पर जाकर खुद को यूजर के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां दो ऑप्शन दिखेगा, जहां आप ऑक्शन और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व प्रक्रिया का चुनाव अपने हिसाब से करेंगे।
  • तथा अपने शहर के नजदीकी आरटीओ ऑफिस में इसकी डिटेल्स जमा करने के बाद आप प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
  • अगले स्टेप में आप अपने मनपसंद नंबर को चुनकर इस फॉर्म को भरेंगे और फार्म में जुड़ी सभी जानकारियां सही-सही भरेंगे।
  • फार्म में जुड़ी सभी जानकारियां सही-सही भर ने के बाद इसके बाद एक तय की गई राशि का भुगतान आपको करना होगा। अगले स्टेप में आप इसकी  इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर अपने डीलर को भेजनी होगी।
  • जिसके बाद डीलर या आप खुद भी जाकर आरटीओ ऑफिस में इसे दर्ज करवा कर वेरीफाई करवा सकते हैं तथा अपने मनपसंद नंबर को पा सकते हैं।

VIP नम्बर्स के लिए आक्शन

आपको बता दे कि अपने मनपसंद नंबर को पाने के लिए सभी राज्यों में नंबर्स के लिए अलग-अलग कीमत तय की जाती है कर और बाइक के लिए vip नंबर लेना हो तो परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप यहां vip नंबर्स की बोली लगा सकते हैं।

इसके बाद आपको आपके पसंद का vip नंबर मिल सकता है। इन नंबर्स की कीमत 1000 से लेकर 1 लाख या 1 करोड़ तक की हो सकती है। उदाहरण के लिए यदि 0786 या 00007 नंबर के लिए एक साथ कई लोग आवेदन कर देते हैं तो ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा आक्शन भी होता है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली व्यक्ति को ही वह वीआईपी नंबर मिलती है।