|

68th BPSC Toppers: प्रियांगी बनी बिहार टॉपर, टॉप 10 में शामिल 6 लड़कियां, देखे लिस्ट

68th BPSC Toppers List 2024

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी संयक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 15 जनवरी 2024 को देर रात में जारी कर दिया है.

BPSC के सचिव रवि भूषण ने कहा कि – “अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.” जिसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता बिहार टॉपर बनी है. वहीँ टॉप-10 में कुल छह लड़कियां हैं.

68th BPSC Final Result 2024

बता दे की बीपीएससी द्वारा 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार आठ जनवरी 2024 से शुरू किया गया था। 15 जनवरी 2024 को साक्षात्कार खत्म हुआ।

जिसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट प्रकशित कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिसमें कुल 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है। 68th BPSC Final Result 2024 के साथ साथ श्रेणीवार कटऑफ भी जारी किया गया है।

68th BPSC Final Cut Off Marks

68 वीं बीपीएससी परीक्षा का लिखित और अंतिम परीक्षा का केटेगरी वाइज़ कटऑफ कुछ इस प्रकार है:

वर्ग लिखित परीक्षा अंतिम परीक्षा
अनारक्षित 447 532
अनारक्षित(महिला) 532
ईडब्ल्यूएस 432 530
ईडब्ल्यूएस(महिला) 526
एससी 399 491
एससी (महिला) 393 485
एसटी 393 511
एसटी (महिला) 366 508
ईबीसी 419 524
ईबीसी (महिला) 417 515
बीसी 430 531
बीसी (महिला) 429 528

68th BPSC Toppers List 2024

68th BPSC Toppers List 2024 में कुल 6 लडकियां शामिल है:

  1. प्रियांगी मेहता
  2. अनुभव
  3. प्रेरणा सिंह
  4. अंजलि जोशी
  5. सौरव रंजन
  6. आसिम खान
  7. अंजलि प्रभा
  8. अनुकृति मिश्रा
  9. आकाश कुमार
  10. मीमांशा

BPSC Topper Priyangi Mehta

BPSC Topper Priyangi Mehta
BPSC Topper Priyangi Mehta

प्रियांगी मेहता (Priyangi Mehta Biography) ने अपने पहले एटेम्पट में ही बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया है. वो पटना के संदलपुर की रहने वाली है.

बीपीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता ने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और बीएचयू से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया हुआ है.

प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं. वहीँ माता अर्चना देवी गृहिणी हैं. पिता ने कहा कि – “बेटियों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए.”

फिलहाल प्रियांगी यूपीएससी का मेन्स उत्तीर्ण कर साक्षात्कार की तैयारी में जुटी हैं.

BPSC Topper Anubhav

बिहार के अरवल जिले अरियारा गांव के निवासी अनुभव ने भी अपने पहले प्रयास में ही बीपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

उन्होंने डीएवी जहानाबाद से 10वीं और बारहवीं (विज्ञान) की पढ़ाई की है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली से स्नातक किया है. पिता रंजीत कुमार मध्य विद्यालय में हेड मास्टर हैं और मां गृहिणी हैं.

68th BPSC Rank 3 प्रेरणा सिंह

प्रेरणा ने सेल्फ स्टडी के जरिए यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि – “मैंने हमेशा खुद पर विश्वास रखा.

लगन के साथ पढ़ाई करती रही. आठ घंटे स्थिरता से सेल्फ स्टडी करती थी. माता-पिता और गुरुजनों ने हमेशा प्रोत्साहित किया.”

68th BPSC Rank 4 अंजली जोशी

अंजली जोशी को 68वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में 4था स्थान प्राप्त हुआ है. इससे पहले उन्होंने 67वीं बीपीएससी में भी सफलता प्राप्त कर एपीओ बनी थी.

उनकी 12वीं तक की पढ़ाई पटना में हुई. फिर अंजलि ने एनआईटी से बीटेक किया. ढाई साल सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब भी की थी। जॉब छोड़ कर तैयारी में जुट गयी.

68th BPSC Rank 5 सौरव रंजन

सौरव रंजन को उनके पहले प्रयास में ही बीपीएससी परीक्षा में सफलता मिली और उन्होंने 5 वां रैंक हासिल किया है.

उनका विषय भूगोल था. केवल बीपीएससी को ही टारगेट कर दिन-रात सेल्फ स्टडी किया.

टॉपिक्स को हमेशा पढ़ते रहे. सौरव के पिता कोल इंडिया से सेवानिवृत्त हैं. मां नीलम गृहणी हैं.

68th BPSC Toppers List 2024 PDF

68th BPSC Toppers List 2024 PDF
68th BPSC Toppers List 2024 PDF
Source: BPSC

और पढ़े: BSEB 10th Admit Card 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से देखे एडमिट कार्ड

और पढ़े: बिहार के बाद इन राज्यों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, भरे जाएंगे खाली पड़े पद