गाँव की बेटी अनुकृति बनी असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिशनर, बीपीएससी में मिली 8वीं रैंक

गाँव की बेटियां किसी से कम नहीं है. बिहार के गाँव की बिटिया अनुकृति ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. अनुकृति को 68वीं बीपीएससी (68th BPSC) की परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल हुई है.
इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद अनुकृति असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिशनर बन गई हैं. आईये जानते है अनुकृति की सफलता की कहानी (Success Story)…..
68th BPSC Rank 8 Anukriti Mishra
आपने सुना होगा की सफलता मेहनत करने वालों के कदम चूमती है. इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है, बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी गांव की रहने वाली अनुकृति मिश्रा ने.
उन्होंने 68वीं बीपीएससी में 8वीं रैंक प्राप्त करके अपने गांव सहित जिला का नाम रोशन कर दिया है. अनुकृति का चयन असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिशनर के पद पर किया गया है.
अनुकृति को दूसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता
अनुकृति के पिता का नाम गिरधर मिश्रा और माँ का नाम ममता मिश्रा है. उनके माता पिता सहित परिवारजन और ग्रामीण इस बेटी की सफलता से काफी खुश हैं.
बता दे की अनुकृति मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग में अपने दूसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की है.
इनको दिया अपनी सफलता का श्रेय
अनुकृति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश और दिल्ली से पूरी की है. उन्होंने बीपीएससी में वैकल्पिक विषय के रूप में भूगोल का चयन किया था.
अनुकृति ने अपनी सफलता का श्रेय स्वजनों को देते हुए कहा कि – “मेरी मां व पिता के त्याग व अनुभव ने परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की.”
बीपीएससी की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी जरूरी
बता दे की अनुकृति मिश्रा के पिता इफ्को में सीनियर जनरल मैनेजर हैं और उनकी माता एक गृहणी हैं। अनुकृति मिश्रा ने बताया कि बीपीएससी की तैयारी करने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है।
सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल किया जा सकता हैं। अनुकृति तीन भाई-बहन हैं। उनकी बड़ी बहन आरबीआई में कार्यरत है। वहीं, भाई प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है।
जानकारी के लिए बता दे की इस बार 68th BPSC Toppers List 2024 के टॉप 10 में कुल 6 लड़कियां शामिल है. वहीँ पटना सिटी की प्रियांगी मेहता इस बार की बीपीएससी टॉपर बनी है.
और पढ़ें: बिहारी मजदूर का बेटा बना BPSC टॉपर, ऐसे मिली सफलता बताया तैयारी का तरीका
और पढ़ें: बिहार के स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए मिलेगा 75 हजार रूपए, जानिए योजना