बिहार के बाद इन राज्यों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, भरे जाएंगे खाली पड़े पद

बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के बाद अब बारी है देश के दूसरे राज्यों में शिक्षकों की बंपर भर्ती की. ऐसे में जो युवा बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल नहीं हो पाए उनके पास इन राज्यों की भर्ती के लिए एक और मौका है.
ये खबर ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए है जो शिक्षक बनने के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं. आईये जानते है की कहां कहां टीचर्स के पदों पर भर्ती आई हुई है?
बिहार के बाद शिक्षकों की बंपर भर्ती

अगर आप भी काफी लंबे समय से शिक्षक के पदों पर भर्ती की तलाश में लगे हुए हैं तो यहां आपके लिए शिक्षकों की सभी भर्तियों की जानकारी लेकर आए हैं.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ये सलाह दी जाती है के वह पहले भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लें, फिर उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
असम में कुल 14,223 शिक्षक पदों पर भर्ती
सबसे पहले असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने ऐलान किया है कि डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से असम में कुल 14,223 शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए विज्ञापन भी जारी किया जाएगा.
विज्ञापन के अनुसार, डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,424 पद और ग्रेजुएट टीचर्स के लिए 7,249 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
बता दे की इसमें प्रोविनालाइज सेकेंडरी स्कूल में आर्ट्स, साइंस, हिंदी और संस्कृत सहित विभिन्न स्ट्रीम के विषयों के लिए ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी, जिसमें अन्य लाभ भी शामिल होंगे. भर्ती के लिए आवेदन जल्द शुरू किए जाएंगे.
ओडिशा में शिक्षकों के 2,064 पदों पर भर्ती
इसके बाद स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB),ओडिशा ने भी शिक्षकों के कुल 2,064 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए 01 जनवरी 2024 को एसएसबी ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.
इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 08 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है. वहीँ आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2024 तक निर्धारित है.
बता दे की इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 1 जनवरी 2024 को 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ओडिशा शिक्षक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाना होगा.
असिस्टेंट टीचर के 3,800 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी
इसके अलावा असम सरकार ने डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन ने लोअर प्राइमरी (LP) स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 3,800 पदों को भरने के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिया है.
आपको बता दे की कई न्यूज पेपर में अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर, साइंस की टीचर, हिंदी की टीचर के 1,750 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सुचना जल्द जारी किया जाएगा.
दिल्ली में टीजीटी और ड्राइंग शिक्षकों की नियुक्ति
वहीँ देश की राजधनी दिल्ली में दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 5,118 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.
जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 08 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है.
मालूम हो की इसके लिए परीक्षाएं DSSSB की ओर से आयोजित की जाएंगी. परीक्षा की तारीख के बारे में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.
पड़ोसी राज्यों के लिए झारखण्ड में 26,001 शिक्षक पदों पर मौका
इसके अलावा झारखण्ड में 26,001 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 12 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक होने वाली सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
अब यह परीक्षा 10 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी. JSSC ने यह भी कहा है कि सीटीईटी पास और पड़ोंसी राज्य के टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो जल्द ही खोली जाएगी.
Conclusion
आने वाले कुछ दिनों के भीतर झारखण्ड में 26,001 शिक्षक पद, स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB),ओडिशा की ओर से टीचर्स के 2,064 पद, असम सरकार की ओर से टीचर्स के 14,223 पद और DSSSB की ओर से टीचर्स के 5,118 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है.
ऐसे में बिहार की दो चरणों में संपन्न हुई बंपर शिक्षक नियुक्ति के बाद देश के अन्य राज्यों में कुल मिलाकर लगभग 47 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली होने वाली है.
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवा इन भर्तियों में अपनी कुशलता का पहचान दिखाकर नौकरी प्राप्त कर सकते है और शिक्षक बनकर समाज और देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है.
और पढ़े: BPSC BAO 2024: बिहार में एक और नई भर्ती, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए आवेदन शुरू
और पढ़े: Bihar Police Driver Bharti: बिहार पुलिस में 3171 पदों पर ड्राइवर के लिए निकली भर्ती, 25 हज़ार सैलरी