Trampoline Park Bihar : बिहार में यहाँ मिलेगा मस्ती का ओवर डोज, खुल गया बिहार का पहला ट्रैम्पलीन पार्क

Trampoline Park Patna Ticket Price : अभी के समय में लोग मस्ती के लिए बिहार से बाहर जाते है। लेकिन अब बिहार में ही कई ऐसे पार्क और मनोरंजन के साधन शुरू हो गए है की आपको बिहार से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बिहार में ही आपको कई शानदार मस्ती और मनोरंजन के साधन मिल जायेंगे।
आपको बता दूँ की अब बिहार में ही अब आपको विदेशो वाला गजब का पार्क मिलेगा जहाँ पर आप कोई अलग-अलग तरह की एक्टिविटी कर सकते है। आप पहाड़ पर चढ़ने से लेकर आप जंपिंग आदि की एक्टिविटी कर सकते है, वह भी एक ही छत के निचे। इस खबर में आगे हम आपको बताएँगे इसकी टिकट की कीमत और लोकेसन आदि।
चलिए जानते है क्या है टेम्पोलिने पार्क
अगर आप भी खूब मस्ती के सौखीन है तो आपको एक बार टेम्पोलिने पार्क के बारे में जान लेना चाहिए। टेम्पोलिने पार्क एक मल्टी एक्टिविटी जोन है। इस पार्क में आपको कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटी कर पाएंगे जहाँ पर आप रस्सी पर साइकिल चलने से लेकर पहारो पर चढ़ पाएंगे। इसके साथ-साथ आप यहाँ पर जंपिंग आदि मिलता है।
चलिए जानते है क्या क्या है खास
अगर आप भी इस ट्रैम्पोलिंग पार्क में जाने का प्लान कर रहे है तो आपको एक बार यहाँ की खासियत एक बार जरूर जान लेनी चाहिए। इस ट्रैम्पोलिंग पार्क में आपको मेल्ट डाउन, निजा कोर्ट, सुपर जंपर, बास्केट बॉल कोर्ट, फोम पिट, बैटल बीम, रॉक क्लाइमिंग, स्पाइडर टॉवर और बच्चो के लिए यहाँ पर किड्स प्ले एरिया भी है इसके साथ साथ यहाँ पर किड्स जोन भी है।
जानिए लोकेसन
अगर आप भी इस इस ट्रैम्पोलिंग पार्क में जाने का मन बना चुके है, तो आपको इसका लोकेसन भी जान लेना चाहिए। आपको बता दूँ की यह ट्रैम्पोलिंग पार्क बिहार की राजधानी पटना में है जो की पटना के बेली रोड के नेक्स्ट टू यूनिवर्सल क्लास के पास कैनाल क्रासिंग के पास है।
क्या है टिकट की कीमत
अगर आप इस ट्रैम्पोलिंग पार्क में जाने का मन बना चुके है तो अब आपको इसकी टिकट की कीमत (trampoline park patna ticket price) को एक बार जरूर जान लेनी चाहिए क्यों की आपको बता दूँ की यहाँ की टिकट बहुत अलग अलग प्रकार का है।
नॉमल टिकट
सबसे पहले इस लिस्ट में नार्मन टिकट की कीमत आती है। जहा पर आपको साधारण दिन के में आपको एक पर्सन के लिए 490 रूपये, 10 एक्टिविटी और 1 घंटे के लिए देने होंगे। वही वीकेंड में इसकी कीमत बढ़ कर 590 रूपये हो जाती है।
Normal Trampoline Park Ticket Booking
वही अगर आप दो घंटो के लिए टिकट बुक करना चाहते है, तो आपको नार्मल डे के लिए 650 रूपये, 10 एक्टिविटी करने के लिए मिलेगा वही अगर आप वीकेंड में यहाँ जाते है तो आपको 790 रूपये देने होंगे।
सॉफ्ट प्ले एक्टिविटी ( बच्चो के लिए )
अगर आपके पास बच्चे है, तो इनके लिए अलग पैक है। जहाँ पर आपको एक घंटे के लिए 300 रुपए देने होने। अगर आप वीकेंड पर यहाँ जाते है तो आपको एक घंटे के लिए 350 रूपये देने होंगे।
Baby Trampoline Park Ticket Booking
अगर आप 2 घंटो के लिए टिकट बुक करते है, तो आपको साधारण दिनों में 400 रूपये देने होंगे और अगर आप वीकेंड पर जाते है, तो आपको 450 रूपये देने होंगे।
अगर आप 3 घंटो के लिए जाते है तो आपको 500 रूपये देने होंगे, वही अगर आप वीकेंड में जाते है तो आपको कुल 550 रूपये चुकाने पड़ेंगे।
कॉम्बो ऑफर (बच्चे और बड़े)
अगर आप चाहते है की आप इस ट्रैम्पोलिंग पार्क में अपने बच्चो के साथ ही हर एक्टिविटी करे तो आपको कॉम्बो ऑफर की ही टिकट लेनी चाहिए जहाँ पर आपको कई सुविधा भी मिलेगी।
कॉम्बो ऑफर की अगर आप एक घंटे की टिकट लेंगे, तो आपको 550 रूपये चुकाने होंगे, जहा पर आपको सभी एक्टिविटी करने के लिए मिलेगा इसके साथ अगर आप वीकेंड में जाते है तो आपको 640 रूपये चुकाने होंगे।
Combo Trampoline Park Ticket Booking
अगर आप इस कॉम्बो ऑफर में दो घंटे की टिकट कटाना चाहते है, तो इसके लिए आपको 620 रूपये चुकाने होंगे, वही अगर आप वीकेंड में जाते है तो आपको 740 रूपये चुकाने होंगे।
अगर आप कॉम्बो ऑफर में 3 घंटे की टिकट कटाना चाहते है तो आपको कुल 700 रूपये देने होंगे वही अगर आप वीकेंड में जाते है तो आपको 840 रूपये देने होंगे।
इस तरह करे टिकट बुक
ट्रैम्पोलिंग पार्क पटना की टिकट बुक आराम से घर बैठे कर सकते है। वह भी ऑनलाइन इसके लिए आप गेट क्रेजी पार्क के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और इसके बाद आप बुक एक्टिविटी पर जा कर आप क्लिक करे। इसके बाद आप अपना कैटगोरी चुने और फिर आप आगे बढे, फिर आप अपना नाम डाले और अपना टाइमिंग आदि, इसके बाद आप अपना टिकट बुक कर सकते है।
Trampoline Park Patna Ticket Booking Online
और पढ़े : बिहार में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
और पढ़े : बिहार में बना देश का सबसे बड़ा बुद्धा स्टैचू, अभी जानिए लोकेसन