Bihar Helicopter Aerial View: बिहार में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

Bihar Helicopter Aerial View Service

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नए नए प्रयास कर रही है। इसी बीच आम लोगों और पर्यटकों के लिए बिहार में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा की शुरुआत की जा रही है।

बिहार में पर्यटन (Bihar Tourism) सुविधाओं को बढ़ावा देने के क्रम में महाबोधि एविएशन (Mahabodhi Aviation) द्वारा यह शानदार प्रयास किया जा रहा है। आईये जानते है इस सेवा में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

बिहार में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा

दरअसल बिहार के आम जनता के साथ-साथ यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए भी हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा उपलब्ध रहेगी, जिससे इस सुविधा की पहुंच विदेशो तक हो सके।

महाबोधि एविएशन द्वारा इस एरियल सेवा को सस्ता रखने का भी प्लान बनाया जा रहा है। यह प्रयास बिहार के पर्यटन क्षेत्र के लिए बेहद सराहनीय कदम भी साबित हो सकती है!

Mahabodhi Aviation launches aerial view service from helicopter for the first time in Bihar
महाबोधि एविएशन द्वारा बिहार में पहली बार हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा की शुरुआत

ऐसा बिहार में पहली बार होने जा रहा है, जब आपको हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू सेवा का आनंद मिल सकेगा। इसके साथ साथ लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

बिहार पर्यटन को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से 4 सेवाओं पर विशेष फोकस किया गया है। जिसमें गया–बोधगया–राजगीर के धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू शामिल किया गया है।

इसके अलावा राज्य सरकार का बुद्धिस्ट सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए बुद्धिस्ट सर्किट को जोड़ते हुए बोधगया–सारनाथ–कुशीनगर– राजगीर को भी शामिल किया गया है।

इसके साथ-साथ आप शादी विवाह के अवसर पर भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते है। जिसके तहत प्री वेडिंग शूट, फूलों की वर्षा, दूल्हा–दुल्हन की विदाई, पिकप और ड्रॉप जैसी सुविधाएं भी शामिल है।

पूरा होगा हेलीकॉप्टर से शादी और फोटो शूट का सपना

अब बिहार के आम लोग भी हेलीकॉप्टर से शादी, फोटो शूट करवाने का सपना पूरा कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस सुविधा के शुरू होने का इंतजार भी अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

महाबोधि एविएशन के अरविंद सिंह के अनुसार हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोगों को शहर के प्रमुख स्थानों का एरियल व्यू कराया जाएगा। इसका खर्च भी लोगों के लिए किफायती रखा गया है।

गया जिले के लोगों के लिए शादी-विवाह के लिए के लिए भी स्पेशल पैकेज तैयार किया गया है। जिसमें बारात के दौरान वर-वधू को जयमाला स्टेज तक लाना या उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन तक लाना व वापसी शामिल है।

और पढ़े: Bihar First Flight Restaurant : यहाँ बना बिहार का पहला फ्लाइट रेस्टोरेंट, एरोप्लेन में बैठ कर लीजिये व्यंजन का मज़ा

कब होगी इस सेवा की शुरुआत?

अरविंद सिंह ने कहा कि – “चार्टर बुकिंग के अलावे इमरजेंसी रेस्क्यू भी एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट के लिए शामिल है। यह सेवा 08 दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी।”

ऑफलाइन बुकिंग के लिए आप बोधगया स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते है। गया में प्रेतशिला, रामशिला, ब्रह्मयोनि, डुंगेशवरी, मंगलागौरी मंदिर, विष्णुपद मंदिर, महाबोधी मंदिर को अब एरियल व्यू से स्थानीय लोग और विदेशी पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है।

मालूम हो की बिहार के गया एयरपोर्ट से यह सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सेवा गया के आम लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की जाएगी।

और पढ़े: Bihar Development : यह है बिहार का ताजमहल, एक बार गुजरेंगे तो सेल्फी जरूर लेंगे

और पढ़े: Rajgir Zoo Safari Ticket Booking : इस नए साल में जाइए राजगीर ज़ू सफारी, इस तरह ऑनलाइन बुक करे टिकट