Patna Zoo Toy Train: पटना चिड़ियाघर में दोबारा शुरू हुई ट्रैकलेस टॉय ट्रेन, जानिए क्या है नया टिकट रेट

Patna Zoo Toy Train: संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में एक बार फिर से ट्रैकलेस ट्रेन की वापसी हो गई है, ऐसे में अगर आप भी अगली बार पटना चिड़ियाघर की यात्रा करते है तो आप इस ट्रैन की सवारी का आनंद उठा सकते है।

बता दे कि यह टॉय ट्रेन पिछले एक साल से बंद था जिस वजह से ज़ू घूमने वालों को दिक्कतों का भी सामना करना पर रहा था, लेकिन अब फिर से यात्रा के शौकीन लोग उसका आनंद ले रहे हैं।

इस ट्रेन का स्टेशन सोविनियर शॉप है, जहां से लोग अपनी यात्रा का आगमन करते हैं और जू की यात्रा का आनंद एक घंटे में ले सकते हैं।

ट्रैकलेस ट्रेन का किराया और सेवाएं

इस ट्रेन का किराया बड़े लोगों के लिए 30 रुपये है, जबकि बच्चों के लिए यह 20 रुपये है। यहां तक कि इसमें एक समय में 60 लोग बैठ सकते हैं, जो इसे परिवार के साथ यात्रा करने के लिए और अपना वेकेशन एन्जॉय करने के लिए सही विकल्प बनाता है।

कब शुरू हुई थी ट्रैकलेस ट्रेन

इस ट्रैकलेस ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी, और इसे प्रकाश एमुजमेंट राइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालन में था।

इसके बाद, कोरोना महामारी के कारण इसे दो साल तक बंद किया गया था, और इसके बाद भी किसी नए आपूर्ति कंपनी के तरफ से न किये गए पेमेंट के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद, इस ट्रेन को 2022 में जून में फिर से चलाया गया, लेकिन एक महीने के बाद यह फिर से बंद हो गया।

नवम्बर में जारी होगा टेंडर

लगभग एक साल के बाद, अब संजय गांधी जैविक उद्यान में ट्रैकलेस ट्रेन का बंद होने के बाद फिर से आरंभ हो रहा है। जू प्रशासन ने बताया कि ट्रैकलेस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य लोगों को चिड़ियाघर की सैर कराना है, जिससे प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लिया जा सके।

इसके लिए, साल 2019 में टेंडर निकाला गया, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी को ट्रेन का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस कंपनी की अवधि नवंबर में समाप्त हो जाएगी, लेकिन इसके बाद फिर से एक नया टेंडर जारी किया जाएगा।

 ये भी पढ़े