बोर्ड परीक्षा के लिए यह कलम है बेस्ट, टॉपर्स ने बताया कलम चुनते वक्त क्या गलती करते है आम विद्यार्थी

कुछ ही दिनों में देश के अलग अलग राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है, और कुछ जगहों पर तो शुरू भी हो चुकी है। यह परीक्षा देश के लाखों बच्चों के भविष्य को दिशा देता है।
ऐसे में हर बच्चे के लिए जरूरी होता है कि वह अपने साल या दो साल की कठिन मेहनत और तैयारी के बाद इस परीक्षा में सही ढंग से अपना प्रदर्शन कर सके और उसी हिसाब से उन्हें परिणाम मिले।
कलम का चुनाव है जरूरी
ऐसे में परीक्षा के दौरान बच्चों के लिए एक चीज जो सबसे जरूरी होती है वह है कलम। जी हाँ, वैसे तो सभी के पसंद और चुनाव होते है कलम को लेकर लेकिन कुछ ऐसी बातें है जो बच्चे कलम का चुनाव करते वक्त भूल जाते है और बड़ी गलती कर बैठते है।
ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको कलम से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे है जिसे बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स भी फॉलो करते है। तो आइए जानते है आप किस तरह से अपने बोर्ड एग्जाम के लिए सही कलम को चुन सकते है और अन्य विद्यार्थियों की तरह बड़ी गलती करने से बच सकते है –
सबसे जरूरी बात
आपको सबसे पहले एक मूलभूत बात समझनी है कि लिखने की गति परीक्षा के दौरान सही होनी चाहिए होती है। ऐसे में बहुत से छात्र परीक्षा के लिए अलग कलम को चुनते है।
तो आपको बता दे कि ऐसा नहीं है, परीक्षा में आपको उसी कलम से लिखना है जिससे अपने सालों आदत लगाई है और लिखा है। उस पेन से आप इम्तिहान में लिखेंगे तो आपको आराम मिलेगा और बिना किसी रुकावट के लिख सकेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
- बिलकुल नयी पेन बिलकुल भी सीधे इम्तिहान में इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए।
- परीक्षा से पहले आपको कोई पांच या सात कलम एक साथ खरीदनी चाहिए और इम्तिहान शुरू होने के दिन से पहले ही थोड़ा लिख कर कलम की शुरुआत कर लें। और उसे इम्तिहान में लिखने के लिए अलग से रखें।
- सबसे ज़रूरी बात यह है कि पेन के प्रकार को कभी न बदलें। जिस पेन से आप घर में रोज़ लिखने और अभ्यास के लिए इस्तेमाल करते हैं उसी कलम से इम्तिहान में भी लिखें।
- इम्तिहान में कम से कम 3 कलम जरूर ले जाएँ।
- इम्तिहान के बीच में कभी पेन बदलनी पड़े तो इसकी सूचना निरीक्षक को सूचित ज़रूर करें। वह आपके उत्तर पुस्तिका में कहीं initial कर देंगे।
मूल जवाब लिखने वाले पेन के रंग को इम्तिहान के दौरान कभी न बदलें। यह नुक़सान दायक होगा। - और अंत में, जिस ब्रांड के और तरह के पेन का आप बराबर इस्तेमाल करते रहें हैं उन्ही को इम्तिहान के लिए भी चुनें। ऊँचे ब्रांड के पेन बहुत अच्छे होते हैं लेकिन इम्तिहान में लिखने के लिए सही विकल्प नहीं। इसलिए उन्ही का इस्तेमाल कर जिनका आप रोज़ अध्ययन के लिए और अभ्यास के लिए करते हैं।
तो उम्मीद करते है कि परीक्षा के दौरान कलम के चयन में जो गलती आमतौर पर काफी बच्चे करते है आप उन गलतियों से बचेंगे और अपने परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानी से भी बचेंगे।