Bihar Board Tips: इंग्लिश एग्जाम से पहले फॉलो करें ये टिप्स मिलेंगे 100 फीसदी अंक, इन खास बातों का ख्याल रखें 12वीं के छात्र

BSEB 12th English Exam Tips:  1 फरवरी से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है, इस बार भी लगभग 13 लाख परीक्षार्थी में भाग ले रहे है। बिहार के स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश का पेपर काफी महत्वपूर्ण होता है।

अक्सर बच्चे इंग्लिश की तैयारी अच्छे से नहीं पूरा कर पाते है जिस वजह से उन्हें इंग्लिश के पेपर में उतने नंबर नहीं मिल पता है जितना वो सोच रहे होते है। तो आइए जानते है आपको इंग्लिश के पेपर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप इंग्लिश में अच्छा स्कोर कर पाए – 

 

अंग्रेजी के परीक्षा में मूल रूप से चार चीजें होती है वैसे तो हर सेक्श्न की अलग रणनीति होती है, लेकिन कुछ कामन चीजें हैं, जिन पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। अंग्रेजी में शब्दकोश (वोकैबलरी) और ग्रामेटिकल मिस्टेक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही जितना संभव हो लिखकर तैयारी करें।

मॉडल पेपर हल करें

चाहे आपने पूरे साल पढाई की है या नहीं आपको परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्रों को एक बार जरूर से सॉल्व करना है। इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का एक पैटर्न मिल जायेगा।

टाइम मैनेजमेंट पर दें ध्यान

परीक्षा में सवालों को हल करने से पहले समय कम ना पड़े इसके लिए टाइम को अच्छे से मैनेज करने की कला आपमें होनी चाहिए। उत्तर लिखने से पहले एक बार सभी प्रश्नों को हलके तरह से देख ले ताकि आपके मन में एक टाइमलाइन बन जायेगा आपको किस प्रश्न में कितना वक्त देना है।

परीक्षा के दौरान प्रश्नों का उत्तर लिखते समय बच्चे कॉन्फिडेंट होकर उत्तर लिखे. मन में यह भाव नहीं लाएं की प्रश्न कठिन है, नहीं हो पाएगा।

जरूरी टिप्स

“अपने बनाए हुए नोट्स को पढ़ें. बच्चों को यह ध्यान रखना है कि 50 नंबर का ऑब्जेक्टिव आता है, थ्योरी के प्रश्न लिखते समय जो नहीं भी आ रहा है उस टॉपिक के बारे में जो कुछ पढ़ा है वह जरूर लिखें.”