Train Alert: छठ में दिल्ली से पटना और कोटा से दानापुर जाना हुआ आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी डिटेल्स

these special trains will run

Train News:दिवाली और छठ के मौके पर देश के कोने-कोने से प्रवासी बिहारवासी अपने राज्य इस महापर्व को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे हर साल सैकड़ो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है और इसी क्रम में दिल्ली से पटना और कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी खबर-

नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों के अलावा रेलवे द्वारा राजधानी एक्सप्रेस का भी परिचालन नई दिल्ली से पटना के बीच किया जाएगा। बता दे कि इस ट्रेन को 10 नवंबर से शुरू किया जा रहा है बता दे की गाड़ी संख्या 02249 और 02250 नई दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी। बताते चले की इस राजधानी स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी का एक कोच, सेकंड क्लास एसी के 7, और थर्ड क्लास एसी के 10 कोच शामिल होंगे।

Indian Railways:दिवाली और छठ के अवसर पर UP, बिहार के लिए दौड़ेगी 4500 स्पेशल ट्रेन, जाने सभी का किराया और रूट

गाड़ी संख्या 02249 राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को पटना से 11,14,16 और 18 नवंबर को चलाया जाएगा या ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 9:00 बजे खुलकर 9:40 बजे आर 10:30 बजे बक्सर 11:37 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 13:37 बजे प्रयागराज 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल तथा उसी दिन 21:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।



गाड़ी संख्या 02250 नयी दिल्ली पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 10,13,15 और 17 नवंबर को दिल्ली से पटना के बीच दौड़ी जाएगा आपको बता दे की इसको दिल्ली से 19:10 बजे  रवाना किया जाएगा और ये 00:02 बजे कानपुर सेंट्रल,2:13 बजे प्रयागराज,4:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 5:45 बजे बक्सर और 6:35 बजे आर और 7:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

Bihar Rail News: समस्तीपुर, जयनगर और सहरसा तक चलेगी पूजा स्पेशल ये ट्रेनें, देखें डेट, रूट और टाइम

दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

आपको बता दे की दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा। साथ ही गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक ट्रेन के रूप में 5 नवम्बर एवं 8 नवम्बर को कोटा से और 6 नवम्बर एवं 9 नवम्बर को दानापुर से दो-दो ट्रिप चलेगी।

गाड़ी संख्या मार्ग कोच प्रकार विवरण
09817 कोटा-दानापुर-कोटा

थर्ड क्लास AC  और इकोनॉमी  के 10 कोच, सेकंड क्लास एसी के  2 कोच, स्लीपर के  6 कोच, सामान्य श्रेणी 2 कोच, 1 एसएलआर तथा 1 जेनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे 

 

कोटा से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 8.45 बजे गंतव्य पहुंचेगी
09818 कोटा-दानापुर-कोटा

थर्ड क्लास AC  और इकोनॉमी  के 10 कोच, सेकंड क्लास एसी के  2 कोच, स्लीपर के  6 कोच, सामान्य श्रेणी 2 कोच, 1 एसएलआर तथा 1 जेनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे

दानापुर से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 8.25 बजे कोटा पहुंचेगी

these special trains will run

इस ट्रेन के संचालन से  कोटा से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगी। इन ट्रेनों का ठहराव कोटा-दानापुर-कोटा के बीच बारां, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर होगा।