Indian Railways:दिवाली और छठ के अवसर पर UP, बिहार के लिए दौड़ेगी 4500 स्पेशल ट्रेन, जाने सभी का किराया और रूट

Bihar News: भारतीय रेलवे दिवाली और छठ के अवसर पर बिहार और यूपी जाने के लिए को 4500 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। आपको बता दे कि यह ट्रेनें दिल्ली ,मुंबई, सूरत ,अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, यूपी, बिहार, पटना इसके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया ,दरभंगा, बरौनी ,कटिहार, मधुबनी, समस्तीपुर, जयनगर और किशनगंज के बीच चलाई जाएगी।
बिहार में हर साल दीवाली व छठ के अवसर पर प्रवासी बिहारी का आगमन धड़ल्ले से होता है इस साल भी लगभग 2 महीने पूर्व ही रेल की सारी टिकट बुक हो चुकी थी। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सुविधा देखते हुए लगभग 4500 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था बिहार और यूपी जाने के लिए की है।
रेलवे द्वारा दी जा रही विशेष सुविधा
आपको बता दे की लगभग 63 लाख अतिरिक्त बर्थ का, भी इंतजाम भी रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन में किया गया है। कई ट्रेनों में अनारक्षित बगियां की संख्या बढ़ा दी गई है और कई स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगा दिए गए हैं इसके अलावा छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन है देश के अलग-अलग राज्यों से बिहार और यूपी के लिए परिचालक की जा रही है।
इनमें थर्ड एसी और स्लीपर के अलावा जनरल कोच भी लगाए गए हैं आपको बता दे की मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली चेन्नई कोलकाता जैसे शहरों से अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में पंडाल की भी व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
इसके अलावा इससे प्लेटफार्म पर भीड़ भी नहीं बढ़ेगी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के समय और टाइम टेबल के बारे में लगातार अनाउंसमेंट की जाति रहेगी।
यूपी और बिहार तक चलेगी यह ट्रेन
आपको बता दे की रेलवे द्वारा आनंद विहार से जयनगर के बीच 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी।
Bihar Rail News: समस्तीपुर, जयनगर और सहरसा तक चलेगी पूजा स्पेशल ये ट्रेनें, देखें डेट, रूट और टाइम
यही ट्रेन वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 5:00 बजे जयनगर से खुलेगी। बता दे की यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।
आनंद विहार से चलेगी ये ट्रेन
आपको बता दे कि यूपी जाने के लिए आनंद विहार से ही ट्रेन उपलब्ध होगी इन विशेष ट्रेनों का परिचालन गोरखपुर के लिए 4 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा इन ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:15 बजे रवाना किया जाएगा।
बता दे की वापसी में यही ट्रेन 5 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। और यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 5:25 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी इन ट्रेनों में एसी कोच के अलावा स्लीपर क्लास की भी कोच उपलब्ध है यह ट्रेन गाजियाबाद मुरादाबाद चंदौसी बरेली छावनी सीतापुर गोंडा व बस्ती में रुकेगी।