किस्मत हो तो ऐसी! 17 साल की लड़की को मात्र 100 रुपये में मिल गई 50 लाख की कार, जानें कैसे

भारत में इस वक्त त्योहारों का सीजन चल रहा है, धनतेरस दिवाली में लोग अपने घरों के लिए कुछ न कुछ जरूर खरीदते है। चाहते नई मोबाइल हो, गाड़ी हो या घर भारतीय लोगों में दिवाली और धनतेरस पर इसे खरीदने का चलन है।

खासतौर से धनतेरस के मौके पर लोग नई नई गाड़ियों को खरीदते है जिसके लिए उन्हें लाखों रूपए भी खर्च करने होते है लेकिन असम में एक स्टूडेंट ने मात्र 100 रुपये में लग्जरी मर्सिडीज कार खरीदी है।

news18
Image: news18.com

जी हाँ, लगभग 50 लाख रुपये कीमत वाली लग्जरी कार को असम की एक छात्रा ने मात्र 100 रूपए में अपने नाम कर लिया। तो आइए जानते है कैसे –

यह कहानी है असम के बरपेटा की एक  17 साल की स्टूडेंट की जिन्होंने केवल 100 रुपये में 50 लाख की लग्जरी कार को जीता है। छात्रा का नाम दिशा दास है, वह फिलहाल 12वीं में पढ़ रही है।

news18
Image: news18.com

आपको बता दे कि दिशा दास ने यह लग्जरी कार लकी ड्रॉ कूपन के जरिए जीता है, मात्र 100 रूपए के कूपन ने दिशा को अमीरों की शान माने-जाने वाली मर्सिडीज कार जीता दिया।

दरअसल बारपेट बुक और साइंस फेयर फरवरी 2024 में होना है जिसे सपोर्ट करने के लिए यह लकी ड्रॉ ऑर्गेनाइज किया गया था। इस ड्रा का पहला इनाम मर्सिडीज बेंड कार था।

ये भी पढ़ें: