Vande Bharat Express: बिहार और बंगाल के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन का फिर से होगा ट्रायल, किराये को लेकर रेलवे ने दिया अपडेट

Second Vande Bharat train to be trialled again between Bihar and Bengal

बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच चलाई जाने वाली है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून 2023 को झरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

फिलहाल पटना से हावड़ा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर से ट्रायल रन होगा। क्योंकि पिछले 5 अगस्त को किए गए इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था।

कब होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल?

Trial run of Patna-Howrah Vande Bharat Express
कब होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल?

आने वाले 15 अगस्त से पहले पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) का एक से दो बार फाइनल ट्रायल किया जाएगा। पिछली बार ट्रायल के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था, जिसे पूरी तरह से दूर करने का निर्देश दिया गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह तक ट्रेन अपने तय समय तक पहुंची। लेकिन जैसे ही आशनशोल मंडल शुरू हुआ ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर रुकना पड़ा। वहीँ आसनसोल मंडल मेन लाइन में एक मालगाड़ी का इंजन भी फेल हो गया था, जिस वजह से वंदेभारत को रोक दिया गया।

हालांकि बाद में ट्रेन 110 से 130 की स्पीड से दूरी तय की और अपने समय से 10 मिनट देरी से पहुंची थी। वापसी में भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। पटना जंक्शन पर भी ट्रेन 15 मिनट देरी से आयी थी। इधर, ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और हावड़ा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं।

फिर से तैयारी में जुटा भारतीय रेलवे

पहले ट्रायल में बाधा आने के बाद रेल मंत्रालय अब पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Patna Howrah Vande Bharat Train) के दूसरे ट्रायल की तैयारी में जुटा है। पटना-झाझा-आसनसोल और हावड़ा के बीच एक बार फिर ये ट्रायल किया गया।

ऐसे में अब बिहार और बंगाल के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन चलना तय हो गया है। इस वंदे भारत ट्रेन के जरिए पटना से लेकर हावड़ा तक 535 किमी का सफर मात्र 6 घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाएगा। पटना और हावड़ा के बीच ये ट्रेन झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।

किराये को लेकर रेलवे ने दिया अपडेट

वहीँ पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराये के निर्धारण को लेकर अब भी अ‎नि‎श्चितता बनी हुई है। कैटरिंग व अन्य शुल्क क्या होगा इसकी गणना भी की जा रही है। अब तक रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में किराया फीड नहीं किया गया है।

इसके अलावा अभी तक पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर व हावड़ा जोन कोलकाता को आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। रेल मंत्रालय से अभी तक जोनल रेलवे व पूमरे व पटना रेलमंडल को भी कोई पत्र नहीं मिला है।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र ठाकुर ने कहा कि – “रेलवे इस महीने से ही पटना और हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगी। हमने किराये और अन्य डिटेल्स पर काम शुरू कर दिया है। इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी।”

और पढ़े: Vande Bharat Bihar: पटना-हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए उमड़े लोग, पटरी पर ही जमा हो गए लोग, देखे तस्वीरें