Vande Bharat Bihar: पटना-हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए उमड़े लोग, पटरी पर ही जमा हो गए लोग, देखे तस्वीरें

People gathered to take selfie with Patna-Howrah Vande Bharat train

देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में शुमार और फिलहाल चर्चा में रहने वाली वन्दे भारत ट्रेन की एक और सौगात बिहार को मिलने वाली है। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Patna Howrah Vande Bharat Train) का परिचालन बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक किया जाना है।

फिलहाल शनिवार के दिन पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna Howrah Vande Bharat Express) का सफल ट्रायल रन पूरा किया गया। इस ट्रेन के चलने की खुशी लोगों में कुछ ऐसी दिखी कि पटरी पर भी लोग उमड़ पड़े। दरअसल ये सभी लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ में थे।

Successful trial run of Patna-Howrah Vande Bharat Express completed
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल रन पूरा

इससे पहले भी जब बिहार को पहली वन्दे भारत ट्रेन (Vande Bharat Bihar) की सौगात पटना रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस (Patna Ranchi Vande Bharat Express) के रूप में मिली थी तब भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। पटना रांची वन्दे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी के लिए लोग उमड़ पड़े थे।

पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

दरअसल हाल ही में पटना-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का ट्रायल कराया गया। यह ट्रेन शनिवार को सुबह 8 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हुई।

Vande Bharat train trial between Patna-Howrah
पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल

इस ट्रेन का पड़ाव मोकामा, लखीसराय, जसीहीड, आसनसोल पर दो-दो मिनट का है। आपको बता दे की वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय से 5 मिनट पहले ही हावड़ा पहुंच गई।

6 घंटे 30 मिनट में तय की अप व डाउन की दूरी

हावड़ा से वापस लौटने के लिए वंदे भारत ट्रेन दोपहर 3:55 बजे खुली और अपने तय समय 10:30 बजे के बदले 15 मिनट पहले ही रात को 10:15 बजे पटना पहुंच गयी। ट्रेन लगभग ठीक 6 घंटे 30 मिनट में अप व डाउन दिशा में दूरी तय कर ली।

The happiness of the running of the train was such that people thronged the tracks.
ट्रेन के चलने की खुशी लोगों में कुछ ऐसी दिखी कि पटरी पर भी लोग उमड़ पड़े

शनिवार को हुए पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बे गुरुवार को पटना जंक्शन पहुंचे थे। राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में प्राथमिक रखरखाव के बाद शनिवार को ट्रायल रन किया गया।

जनशताब्दी एक्सप्रेस से कम समय में तय होगी दुरी

अभी तक पटना से हावड़ा तक का सफर पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (Patna Howrah Jan Shatabdi Express) सबसे कम समय में तय करवाती रही। आपको बता दे की पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस आठ से साढ़े आठ घंटे समय लेती है। वहीं अब वंदे भारत ट्रेन मिलने से इस सफर को अब मात्र साढ़े छह घंटे में ही तय कर लिया जायेगा।

School students taking selfie with Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेते स्कूल के छात्र-छात्रा

वहीँ इस ट्रेन के लखीसराय स्टेशन पर पहुंचते ही वंदे भारत ट्रेन को देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। वंदे भारत एक्सप्रेस लखीसराय स्टेशन पर सुबह 9:15 में आकर रुकी। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गयी। किऊल में ठहराव नहीं होने के कारण थ्रू सिंग्नल से पासिंग करायी गयी।

वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

जैसे ही वंदे भारत ट्रेन रुकी लोग पटरियों पर भी दौड़ने लगे। ट्रेन के साथ सेल्फी लेने व फोटो खींचने वाले अधिक दिखे जो मोबाइल हाथ में थामे इधर-उधर भाग रहे थे। ट्रेन के लखीसराय पहुंचने पर ट्रेन को छूने व उसमें चढ़ने को लेकर लोग उत्सुक दिखे।

Crowd gathered to take selfie with Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलकर सीधे लखीसराय स्टेशन में रुकी। इसके बाद वन्दे भारत ट्रेन झाझा व जसीडीह होकर आसनसोल व हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन की रफ्तार बुलेट ट्रेन की तरह देखकर लोग हतप्रभ रह गये।

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

लखीसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के रुकने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। ट्रेन के लखीसराय होकर गुजरने की सूचना पर सुबह साढ़े आठ बजे से ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व रेल यात्री स्टेशन पर पहुंच गये और इस ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। इस दौरान उत्साहित स्कूल के छात्र-छात्रा सेल्फी ले रहे थे।

Wave of happiness among local people due to stop of Vande Bharat train at Lakhisarai station
लखीसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के रुकने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

लखीसराय स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग सेल्फी लेने और ट्रेन की एक झलक पाने के लिए जमा हुए थे।

हावड़ा व पटना जाने में होगी काफी सुविधा

वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) से कम समय में पटना से हावड़ा जाने वाली इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को हावड़ा व पटना जाने में काफी सुविधा होगी।

There was a crowd of people on all the platforms of Lakhisarai station
लखीसराय स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी

सुबह में आठ बजे पटना से ट्रेन के खुलने का समय बताया जा रहा है। कम ठहराव होने के कारण अधिकतम डेढ़ घंटे के अंदर ट्रेन लखीसराय स्टेशन पहुंच सकती है।

और पढ़े: Amrit Bharat Station: बिहार के ये 49 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास, देखे लिस्ट

और पढ़े: दरभंगा एयरपोर्ट के नाम दर्ज हुआ एक और शानदार रिकॉर्ड, पटना और भुवनेश्वर जैसे हवाई अड्डे छूटे पीछे

और पढ़े: Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ, जानिए क्या हुआ पहले ट्रायल रन के दौरान, सुनकर आप भी होंगे हैरान