Bihar Railway News: 15 साल बाद सहरसा-फारबिसगंज रूट पर चलेगी ट्रेन

Bihar Railway News: 15 साल बाद सहरसा-फारबिसगंज रूट के रेल यात्रियों के लिए के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। लंबे इंतजार के बाद इस रूट के सभी रेल यात्रियों का रेलवे ने मांग पूरा कर दिया है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार सहरसा से फारबिसगंज तक कुल 111 किलोमीटर लंबे रेल लाइन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में इसका उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा,जिसके बाद इस रूट पर रोजाना ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा।
रेलखण्ड बाढ़ से हो गया था तबाह
जानकारी के लिए आपको बता दे की कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण साल 2008 में नेपाल के कोशी क्षेत्र के पूर्वी कोसी बांध टूटने के कारण बिहार के कई जिला भारी तबाह हो गए थे। बाढ़ के कारण सड़क के साथ-साथ रेल खंड भी तबाह हो गए थे।
बाढ़ में रेलखंड के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस रूट पर ट्रेन का परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। इससे कई सालों तक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब इस रूट के सभी रेल यात्रियों की परेशानी दूर होने वाली है।

बहुत जल्द दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन की शुरुआत
ताजा रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो आने वाले कुछ दिनों में या नहीं जनवरी के आखिरी सप्ताह तक सहरसा से फारबिसगंज और जोगबनी तक के लिए ट्रेन का परिचालन भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू कर दी जाएगी।
बता दे की साल 2008 में कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण सहरसा से फारबिसगंज और जोगबनी के बीच ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया था। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने की उम्मीद एक बार फिर से जाग गई है।
यह भी पढ़े:Bihar Development: बिहार में बिछेगा का सड़क का लंबा जाल, इन जिलों को मिलेगा लाभ; जाने सरकार का प्लान